अपडेटेड 5 October 2025 at 13:45 IST

अगर 2027 वर्ल्ड कप खेलना है तो... संकट में रोहित-कोहली का वनडे करियर! अजीत अगरकर ने रख दी बड़ी शर्त

शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस करने आए और कई अहम सवालों का जवाब दिया। उन्होंने 2027 में वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के सामने कुछ शर्त भी रखी, जिसके कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे करियर के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।

Follow : Google News Icon  
ajit agarkar clear indication to virat kohli and rohit sharma if wants to play 2027 world cup
संकट में रोहित-कोहली का ODI करियर? अजीत अगरकर ने रख दी बड़ी शर्त | Image: AP/BCCI

टीम इंडिया के मिशन 2027 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगा। शनिवार, 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। भारत को पिछली बार 50-ओवर विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय कराने वाले कप्तान रोहित शर्मा को अब इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। रोहित की जगह शुभमन गिल को ODI की कमान सौंपी गई है।

शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस करने आए और कई अहम सवालों का जवाब दिया। उन्होंने 2027 में वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के सामने कुछ शर्त भी रखी, जिसके कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे करियर के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।

संकट में रोहित-कोहली का ODI करियर?

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, अगरकर ने मीडिया को बताया कि कोहली और रोहित दोनों ही 2027 विश्व कप में भारत के लिए खेलने को लेकर फिलहाल कोई प्रतिबद्धता नहीं जता रहे हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप 2027 के समय रोहित 40 साल के हो जाएंगे, वहीं कोहली की उम्र 38 हो जाएगी। दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं और इस लिहाज से देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वे चयनकर्ताओं की योजना में शामिल होंगे या नहीं।

धरेलू क्रिकेट में लेना होगा हिस्सा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने आगे कहा कि रोहित और कोहली दोनों को पहले ही संदेश भेज दिया गया है कि जब भी वे खाली हों, घरेलू क्रिकेट खेलें। अगला 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी है जो दिसंबर-जनवरी में होगा। रोहित और कोहली अगर चाहें तो टूर्नामेंट के एक हिस्से में खेल सकते हैं।  मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि रोहित शर्मा भले ही अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनका और विराट कोहली का अनुभव टीम इंडिया के काम आएगा। उन्होंने कहा, ''वे सालों से यही करते आ रहे हैं, रन बनाने की कोशिश करते हैं। ड्रेसिंग रूम में वे अब भी अग्रणी हैं। इस प्रारूप में वे बेहद सफल रहे हैं। यह टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गई है, आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।''

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल

भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हद से ज्यादा प्लान... कहीं हो ना जाए टीम इंडिया का नुकसान! रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की असली वजह ये तो नहीं?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 13:45 IST