अपडेटेड 5 November 2024 at 19:26 IST

बाप ने दी हिट बॉलीवुड फिल्में, बेटा क्रिकेट की पिच पर गाड़ रहा झंडे; सर डॉन ब्रैडमैन के लेवल का औसत

बॉलीवुड में हिट फिल्में देने वाले एक डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर का बेटा क्रिकेट की पिच पर झंडे गाड़ रहा है। इस खिलाड़ी का औसत सर डॉन ब्रैडमैन के लेवल का है।

Follow : Google News Icon  
agni chopra wants to give mizoram place in ranji trophy elite category
मशहूर बॉलीवुड निर्देशक का बेटा क्रिकेट में गाड़ रहा झंडे | Image: INSTAGRAM

Ranji Trophy: अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) का प्रथम श्रेणी में मौजूदा औसत 99.06 है और इस खिलाड़ी ने अपने पिता विधु विनोद चोपड़ा की ओर से बनाईं कुछ सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के बराबर या शायद उससे भी अधिक ध्यान आकर्षित किया है।

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के बेटे अग्नि ने इस साल की शुरुआत में मिजोरम (Mizoram) की ओर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) प्लेट लीग में डेब्यू के बाद से सिर्फ 9 मैचों में 8 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ 1585 रन बनाए हैं।

डेब्यू मैच में मचाया था कोहराम

अग्नि (Agni) के स्वप्निल सफर की शुरुआत इस साल जनवरी में हुई, जब उन्होंने सिक्किम के खिलाफ डेब्यू करते हुए नाडियाड में 166 रन की पारी खेली और उसके बाद से इस बल्लेबाज ने लगातार शतक जड़ते हुए रन जुटाए हैं। इस 26 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौजूदा सत्र में वहीं से शुरुआत की है जहां उन्होंने पिछले सत्र में छोड़ा था। वो अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के खिलाफ 218 और 238 रन की पारियां खेल चुके हैं।

Advertisement

तो उनके रन बनाने का राज क्या है?

अग्नि (Agni) ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा- 

Advertisement

ये सब रनों की भूख पर निर्भर करता है, है न? इस सत्र की शुरुआत से पहले मैंने अपने कोच खुशप्रीत सिंह से इस बारे में चर्चा की। उन्होंने मेरे से केवल यही कहा, ‘रनों के बारे में भूल जाओ, तुम्हें बस एक चीज पर ध्यान देना है- आउट मत होना’, इसलिए मैंने किसी और चीज के बारे में नहीं सोचा। मेरा दूसरा लक्ष्य दोहरा शतक बनाना था, क्योंकि पिछले सत्र में मैंने एक भी दोहरा शतक नहीं बनाया था।

फिटनेस से बड़े स्कोर बनाने में मदद

अग्नि चोपड़ा (Agni Arora)  ने कहा कि अपनी फिटनेस पर विशेष रूप से ध्यान देने से उन्हें बड़े स्कोर बनाने में मदद मिली है। गेंदबाजों पर दबदबे के कारण उनका औसत सर डॉन ब्रैडमैन के स्तर को छू रहा है, लेकिन ये रन प्लेट लीग में आए हैं और अग्नि मिजोरम के साथ एलीट लीग में खेलने का सपना संजोए हैं। 

अग्नि ने कहा- 

मैं बहुत दूर के बारे में नहीं सोचता। बेशक, मैं दलीप ट्रॉफी या भारत ए में चुना जाना पसंद करूंगा, आईपीएल में खेलना चाहूंगा, उम्मीद है कि एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। 

अग्नि हालांकि जानते हैं कि इसके लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी के एलीट वर्ग में खेलना होगा। उन्होंने कहा- 

मैं एलीट वर्ग टीम का प्रतिनिधित्व करना पसंद करूंगा, फिर शायद IPL और भारत के लिए खेलूंगा, लेकिन ये सब करने के लिए मुझे अभी जिस स्तर पर खेल रहा हूं, उस स्तर पर अच्छा खेलना होगा और ऐसा करने के लिए मुझे अगले मैच में रन भी बनाने होंगे, इसलिए मैं केवल अगले मैच के बारे में सोचता हूं।

बता दें कि बॉक्स ऑफिस और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका मचाकर सबके दिलों पर राज करने वाली फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) का निर्देशन रणजी प्लेयर अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) के पिता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने ही किया था। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) एलिट वर्ग चौाथा राउंड बुधवार, 6 नवंबर से शुरू हो रहा है। प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो चारों ग्रुप में इस वक्त क्रमश: बड़ौदा, विदर्भ, हरियाणा और रेलवे टॉप पर है। 

ये भी पढ़ें- चौथी फिल्म के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट का ये स्टार, पोस्टर रिलीज कर दिखाया पहला लुक; सिद्धू ने…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 19:26 IST