अपडेटेड 5 November 2024 at 18:53 IST
चौथी फिल्म के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट का ये स्टार, पोस्टर रिलीज कर दिखाया पहला लुक; सिद्धू ने...
भारतीय क्रिकेट का एक स्टार खिलाड़ी अपनी चौथी फिल्म के लिए तैयार है। इस स्टार भारतीय क्रिकेटर ने आगामी फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Indian Cricketer Ready for His Upcoming Movie: भारत (India) में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भावना है। हमारे देश में क्रिकेट (Cricket) से लोगों के इमोशनल जुड़े हुए हैं। क्रिकेट को लेकर इस हद तक दीवानगी है कि मैच के लिए मारा-मारी मची रहती है।
फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं और तस्वीर खिंचवाने के लिए तो फैंस किसी भी हद से गुजर जाते हैं। भारत में क्रिकेट (Cricket) को जो दर्जा मिला हुआ है, वो शायद कहीं और नहीं मिला। यही वजह है कि भारत में क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी को अर्श से फर्श तक पहुंचा देता है। आज की डेट में कोई भी मशहूर भारतीय क्रिकेटर सेलिब्रिटी से कम नहीं है। फिल्म अभिनेताओं की तरह लोग भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) को लेकर दीवाने हैं।
इस बीच हम आपको एक ऐसे स्टार भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी चौथी फिल्म के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इस स्टार ने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है और फैंस को पहला लुक दिखाया है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। यहां तक पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भी इस खिलाड़ी को आगामी फिल्म के लिए बधाई दी है।
चलिए अब और ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए बता देते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है। दरअसल पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपनी चौथी फिल्म के लिए तैयार हैं। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी कर पहला लुक दिखाया है।
Advertisement
हरभजन (Harbhajan) की ये फिल्म तमिल फिल्म है, जिसका नाम सेवियर है, जिसका निर्देशन तमिल सिनेमा के बड़े डायरेक्टर जॉन महेंद्रन (John Mahendran) ने किया है। हरभजन (Harbhajan) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
एक बार फिर निर्देशक जॉन और टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। ये फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन करने वाली है। तैयार हो जाओ।
हरभजन (Harbhajan) की ओर से 4 पोस्ट जारी किए गए हैं, जिसमें वो खुद, भारतीय अभिनेत्री ओविया (Oviya), यूट्यूबर जीपी मुत्थू और अभिनेता और कॉमेडियन वीटीवी गणेश नजर आ रहे हैं। फैंस हरभजन को उनकी इस नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हरभजन को बधाई दी है। सिद्धू ने हरभजन के इस पोस्ट के कमेंट में लिखा-
Advertisement
इस नए उद्यम में आपकी सफलता और गौरव की कामना करता हूं।
हरभजन का फिल्मी करियर
बता दें कि दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इससे पहले तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2004 में आई मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi) और 2013 में आई पाजी इन प्रॉबलम (Bhaji in Problem) फिल्म में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) बतौर गेस्ट दिखाई दिए थे। वहीं 2021 में तमिल फिल्म फ्रेंडशिप (Friendship) में उन्होंने एक्टिंग भी की थी। ये एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म थी।
वहीं अब हरभजन (Harbhajan) एक बार फिर अभिनय करने वाले हैं। सेवियर (Savior) फिल्म में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) डॉ. जेम्स मल्होत्रा का किरदार निभा रहे हैं। हरभजन (Harbhajan) ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें उन्होंने गले में डॉक्टर की तरह स्टेथॉस्कोप पहना हुआ है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 November 2024 at 18:53 IST