अपडेटेड 24 February 2025 at 14:12 IST

मैच गंवाया, कैच छोड़े... फिर पाकिस्तानियों ने बारी-बारी से कोहली के साथ सेल्फी ली, एयरपोर्ट पर सड़े अंडे से स्वागत तय, VIDEO

विराट कोहली ने पाकिस्तान को जमकर कूटा। इतनी बुरी कुटाई के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों का विराट कोहली के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli
Virat Kohli | Image: X/ ICC

India vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान मुकाबले में प्रेशर किस हद का होता है इस बात से हर कोई वाकिफ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान ने भले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी पर मैच नहीं जीत पाए। भारत की ओर से स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने दमदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान का 6 विकेट से मात दी।

जिस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को इतनी बुरी तरह से धोया पाकिस्तान के खिलाड़ी उसी शख्स के साथ एक सेल्फी के लिए बेकरार दिखाई दिए। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली ही थे। अब कोहली की फैन-फॉलोइंग पाकिस्तानियों के सिर चढ़कर भी बोलने लगी है और इसका सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो।

कोहली के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए पाकिस्तान के खिलाड़ी

टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक-एक कर विराट कोहली के साथ फोटो खिंचानी शुरु की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में विराट कोहली का क्रेज कूट-कूट कर भरा है। हालांकि, कोहली ने भी उनमें से किसी को निराश नहीं किया और हर पाकिस्तानी के साथ तस्वीर खिंचवाई। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये हरकत देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है इनका पाकिस्तान एयरपोर्ट पर स्वागत संडे अंडों के साथ किया जाएगा। 

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

आपको बता दें भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और टीम इंडिया को 42.3 ओवर में जीत दिला दी। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है तो वहीं पाकिस्तान का अगला मैच 27 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ है।

Advertisement

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने लगातार दो जीत हासिल कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। वहीं पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का टिकट अब किसी सपने से कम नहीं होगा। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल मुकाबले में खेलना है तो पाकिस्तान को दूसरे टीम के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें- दोस्त हो तो 'बापू' जैसा... शतक के करीब थे कोहली तो अक्षर पटेल के मन में क्या चल रहा था? किया बड़ा खुलासा

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 14:10 IST