अपडेटेड 5 March 2025 at 14:31 IST
किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे... भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लेकर मजेदार मीम्स वायरल
IND vs AUS Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों मिली हार के बाद से सोशल मीडिया पर तो जैसे मजेदार मीम्स की बाढ़ सी आ गई।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs AUS Semifinal: 19 नवंबर 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया था उस वक्त करोड़ों भारतीयों ने खून के आंसू रोए थे। सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम जश्न मना रही थी और भारतीय टीम के कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक हर किसी के चेहरे पर मायूसी ही मायूसी थी।
पर कहते है ना समय से बड़ा कुछ नहीं, अच्छा हो या बुरा बदलता जरूर है। एक साल 3 महीने और 15 दिन बाद दोनों टीमें एक बार फिर से आईसीसी के इवेंट में आमने-सामने आती है। मौका है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का। जो टीम यहां हारेगी वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इसी मौके की तलाश में थे। उन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराया बल्कि 100 करोड़ भारतवासियों के दिलों पर मरहम भी लगाया।
सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़
ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से सोशल मीडिया पर तो जैसे मजेदार मीम्स की बाढ़ सी आ गई। एक्स से लेकर इंस्टाग्राम तक हर यूजर ने ऑस्ट्रेलिया को 19 नवंबर की याद दिलाते हुए ट्रोल किया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे पर भी जीत की खुशी साफ देखी जा सकती थी।
इंस्टाग्राम पर एक रील काफी तेजी से वायरल हुई जिसमें मुगल-ए-आजम फिल्म का गाना बजता है, किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे।
Advertisement
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में
मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री ली।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 14:31 IST