अपडेटेड 14 August 2024 at 19:44 IST

नताशा से तलाक के बाद हार्दिक किसे कर रहे डेट? इस सिंगर के साथ जुड़ा नाम, सोशल मीडिया पर खूब चर्चा

हार्दिक-नताशा के तलाक को अभी एक महीना भी नहीं हुआ और अब ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी और को डेट कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya dating again
Hardik Pandya dating again | Image: instagram

Hardik Pandya Jasmin Walia: हार्दिक-नताशा के तलाक को अभी एक महीना भी नहीं हुआ और अब ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी और को डेट कर रहे हैं। 18 जुलाई को हार्दिक पांड्या और नताशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर तलाक की सूचना दी थी।

पिछले महीने अनंत-राधिका की शादी में हार्दिक पांड्या को बॉलीवुड अभिनेत्री अन्नया पांडे के साथ ठुमके लगाते हुए देखा गया था। तब फैंस ने हार्दिक और अन्नया के अफेयर की अफवाहें उड़ाईं थी। अब हार्दिक पांड्या को एक नई लड़की के साथ देखा जा रहा है। आइए जानते हैं नताशा से तलाक के बाद आखिर हार्दिक पांड्या किसे डेट कर रहे हैं?

अब किसे डेट कर रहे हार्दिक?

ताजा जानकारी के मुताबिक हार्दिक जैसमीन वालिया के साथ हैं। कहा जा रहा है कि हार्दिक अब जैसमीन को डेट कर रहे हैं और दोनों वेकेशन के लिए साथ में ग्रीस भी गए। नताशा से तलाक के बाद हार्दिक फिलहाल वेकेशन्स के लिए ग्रीस में हैं। हार्दिक और जैसमीन की इंस्‍टाग्राम फोटोज व वीडियो में एक जैसे बैकग्राउंड को देखकर फैंस दोनों के बीच अफेयर की बातें कर रहे हैं।

हार्दिक और जैसमिन की नजदीकियों का पता दोनों के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर रिएक्‍ट करने से भी चल रहा है। हार्दिक पांड्या ने जैसमिन वालिया के इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए फोटोज को लाइक किया। वहीं, जैसमिन वालिया ने ग्रीस में हार्दिक पांड्या के पूल के पास वीडियो को लाइक किया। इसके बाद से दोनों के बीच डेटिंग के चर्चे जोरों पर हैं। आइए जानते हैं कौन है जैसमीन वालिया?

Advertisement

कौन है जैसमीन वालिया?

जैसमीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर अपनी जगह बनाई हुई है। उनका जन्म लंदन के एस्सेक्स में हुआ और माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैसमीन ने दुनिया का ध्यान पहली बार अपनी तरफ तब खींचा जब वो ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज The Only Way Is Essex का हिस्सा बनीं। 2010 में इन्‍होंने शो में एक्‍स्‍ट्रा के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्‍द ही अपनी पहचान बनाई और 2012 में तो इन्‍होंने पूर्ण कास्‍ट सदस्‍यों में जगह पा ली।

जैसमीन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग 

यहां से जैसमीन वालिया ने लोकप्रियता हासिल की और एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बना ली। यहां से उन्‍होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और वहां भी सफलता हासिल की। 2014 में जैसमिन ने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया, जहां उन्‍होंने मशहूर गीतों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा और दिग्‍गज सिगरों के साथ जोड़ी बनाकर गाने गाए। जैसमीन की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके 6.4 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। करीब 5.7 लाख यूट्यूब सब्‍स्‍क्राइबर्स हैं।

Advertisement

बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं नताशा 

हार्दिक और जैसमीन के अफेयर की अफवाहों के बीच हम आपको बता दें कि नताशा इस वक्त बेटे अगस्त्य के साथ अपने माता-पिता के घर सर्बिया में हैं। सर्बिया में वे अपने बेटे के साथ छुट्टियां का आनंद ले रही हैं। नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को हिंदू और ईसाई दोनों परंपराओं का सम्मान करते हुए सादगी भरे अंदाज में शादी की और फिर फरवरी 2023 में दोबारा शादी की। इस साल मई में उनके अलग होने की अफवाह तब सामने आने लगीं जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘पांड्या’ सरनेम हटा दिया था। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: तलाक के बाद बदला हार्दिक का अंदाज, करोड़ों की कार से एंट्री, लड़कियों को लगाया गले और फिर... | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 August 2024 at 19:44 IST