अपडेटेड 13 August 2024 at 22:05 IST
VIDEO: तलाक के बाद बदला हार्दिक का अंदाज, करोड़ों की कार से एंट्री, लड़कियों को लगाया गले और फिर...
नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या अलग अंदाज में नजर आए। नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं तो पांड्या यहां करोड़ों की कार से घूमते नजर आ रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Hardik Pandya Video Viral: हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक (Hardik Natasa Divorce) को अभी एक महीने भी नहीं हुए और यहां हार्दिक ने अपना पूरा अंदाज ही बदल डाला। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते दिखे थे। जहां टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में 3-0 से जीत दर्ज की थी।
नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए। नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं तो हार्दिक पांड्या भारत में करोड़ों की कार से घूमते नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे किसी वीडियो शूट के लिए सेट पर पहुंचे हैं।
अलग अंदाज में दिखे हार्दिक
हार्दिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि वे करोड़ों की कार में बैठे हैं और कार से उतरते ही वे सेट पर मौजूद लोगों से हाथ मिलाकर गले लग रहे हैं। सेट पर मौजूद लोगों में ज्यादात्तर लड़कियां है। हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, "ऑन सेट"।
तो क्या नताशा को धोखा दे रहे थे हार्दिक?
आपको बता दें कि हाल ही में नताशा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया एक्टिविटी को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि हार्दिक ने नताशा के साथ धोखा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, नताशा स्टेनकोविक ने कुछ चीटिंग और इमोशनल एब्यूज वाले वीडियो को लाइक किया। जिसे देखकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं हार्दिक और नताशा के तलाक की वजह यही तो नहीं है।
Advertisement
18 जुलाई को नताशा और हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर तलाक का एलान किया था। तलाक का पोस्ट शेयर करने के टाइम नताशा भारत में नहीं बल्कि सर्बिया में अपने माता-पिता के घर थीं। इस वक्त भी नताशा वहीं हैं और उनका बेटा अगस्त्य भी उनके साथ है। हार्दिक-नताशा ने बेटे अगस्त्य को को पैरेटिंग करने का फैसला किया।
चार साल तक ही चल पाई इस कपल की शादी
हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल लॉकडाउन के दौरान साल 2020 में सादगी भरे अंदाज में शादी की थी। जिसके दो महीने बाद ही 30 जुलाई को इस कपल का एक बेटा हुआ। हार्दिक पांड्या की नताशा स्टेनकोविक के साथ पहली शादी बेहद सादगी भरी थी इसीलिए इस कपल ने दोबारा से साल 2023 में 14 फरवरी को धूमधाम से हिंदू और ईसाई धर्म के अनुसार शादी की। पर अफसोस इस कपल का साथ सिर्फ चार सालों के लिए ही था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 22:05 IST