अपडेटेड 21 February 2025 at 16:53 IST
चहल से तलाक के बाद धनश्री ने मांगी 60 करोड़ की एलिमनी? परिवार का छलका दर्द, बता दी पूरी सच्चाई
कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि धनश्री वर्मा ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है। परिवार ने सच्चाई बताई है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Yuzvendra Chahal Dhanshree Verma Divorce: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद एक और भारतीय स्टार क्रिकेटर की निजी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। लंबे समय से चल रही अटकलों पर आखिरकार मुहर लगी। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की राहें अब जुदा हो गई है। चहल-धनश्री (Chahal-Dhanshree) ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया। इसके साथ ही 4 सालों का रिश्ता टूट गया। अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि धनश्री भारतीय क्रिकेटर से अलग होने के बाद एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपये की मांग कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस इसके लिए धनश्री वर्मा को ट्रोल भी कर रहे हैं। तलाक के बाद एलिमनी पर हो रहे बवाल के बाद आखिरकार धनश्री के परिवार ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात बोल दी है। परिवार ने साफ तौर पर कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।
धनश्री ने चहल से मांगी 60 करोड़ की एलिमनी?
कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि धनश्री वर्मा ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है। अब धनश्री के परिवार ने इसपर रिएक्शन दिया है। उनके परिवार के एक सदस्य ने नाम ना बताने की शर्त पर बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा कि हम गुजारा भत्ता के बारे में प्रचार किए जा रहे निराधार दावों से काफी नाराज हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमनें कभी भी एलिमनी की मांग नहीं की और ना ही चहल की तरफ से इसके लिए कोई ऑफर आया है। इसलिए इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है।
क्यों टूटा चहल-धनश्री का रिश्ता?
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई थी। लॉकडाउन के समय दोनों की प्रेम कहानी खूब चर्चा में थी। 4 सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आईं। आलम ये था कि शादी की चौथी सालगिरह पर दोनों ने एक दूसरे को विश तक नहीं किया था। सुनवाई के दौरान जज ने दोनों से काउंसलिंग सेशन के लिए कहा जो 45 मिनट तक चला। जब जज ने तलाक के बारे में पूछा तो चहल और धनश्री ने कहा कि दोनों आम सहमति से तलाक ले रहे हैं। सुनवाई के दौरान चहल और धनश्री ने बताया कि वो दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं। तलाक की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि दोनों में बन नहीं रही यानी कम्पैटबिलटी का इश्यूस आ रहा। चर्चा करने के बाद जज ने दोनों को आधिकारिक तौर पर तलाक दे दिया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 16:53 IST