अपडेटेड 11 March 2025 at 14:57 IST
धनश्री से तलाक के बाद मिस्ट्री गर्ल से बढ़ीं चहल की नजदीकियां? कौन है Rj Mahvash जो चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में साथ आईं नजर
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में युजवेंद्र चहल के साथ दिखाई दी 'मिस्ट्री गर्ल' की चर्चा जोरों पर है। क्या आप जानते हैं इस 'मिस्ट्री गर्ल' के बारे में?
- खेल समाचार
- 4 min read

Who is RJ Mahavesh: भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (ICC Champions Trophy Final) में चार विकेट से हराया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद जश्न अभी भी थमा नहीं है। क्रिकेट प्रेमियों में लगभग 40 घंटे बाद भी जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। भारत की जीत के बाद जिस टॉपिक पर सबसे ज्यादा बात हो रही है वो है युजवेंद्र चहल और 'मिस्ट्री गर्ल' की, जो मैच के दौरान एक साथ दिखाई दिए। इसमें दोनों हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहा है कि आखिर चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ दिख रही ये मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) है कौन? तो चलिए बताते हैं...
9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Dubai International Cricket Stadium)में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 का खिताबी मुकाबला खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया ने बाजी मार ली। इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को जमावड़ा लगा था। आमजन से लेकर सेलेब्स तक मैच देखने पहुंचे थे। इन सबके बीच युजवेंद्र चहल भी स्टेडियन में बैठे नजर आए जो मैच का लुत्फ उठा रहे थे। हालांकि, वह अकेले नहीं बल्कि उनके साथ एक 'मिस्ट्री गर्ल' स्पॉट की गईं। जान लें कि हाल ही में चहल का धनश्री से तलाक हुआ है। ऐसे में उन्हें पब्लिकली 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ देख नेटिजन्स अटकलें लगा रहे हैं कि कहीं रोमांस की खिचड़ी तो नहीं पक रही!
स्टेडियम से वायरल हो रहे वीडियो में क्या?
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में युजवेंद्र चहल और मिस्ट्री गर्ल आरजे महवेश भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का मुकाबला देखने पहुंचे थे। दोनों साथ बैठकर क्रिकेट का आनंद ले रहे थे। ऐसे में दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस दौरान नेटिजन्स ने दोनों के बीच कुछ केमिस्ट्री नोट की और फिर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ गई। एक यूजर ने लिखा- 'चहल की नई बंदी।' दूसरे यूजर ने लिखा- युजवेंद्र चहल एक और इंस्टा इन्फ्लुएंसर के साथ देखे गए। चहल को आरजे महवश के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का लुत्फ उठाते हुए देखा गया, जिससे फैंस में उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में उत्सुकता बनी रही। इस नए तथाकथित जोड़े को पहले भी एक साथ देखा गया था।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'तलाक बाद चहल की चहलकदमी। कौन कहता कि प्यार भुलाया नहीं जा सकता... बस दूसरी वाली मस्त होनी चाहिए।'
जान लें कि ये पहली बार नहीं है जब चहल और महवेश को साथ देखा गया हो। इससे पहले भी दोनों साथ नजर आ चुके हैं। पिछले साल क्रिसमस के मौके पर दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं।
Advertisement
कौन हैं आरजे महवेश?
आरजे महवेश पेशे से रेडियो जॉकी रही हैं। उनके बारे में खंगालने पर पता चलता है कि आरजे महवेश साल 2019 से लेकर 2021 तक रेडियो मिर्ची के साथ बतौर रेडियो जॉकी जुड़ी हुई थी। इसके अलावा, उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रखी है। आरजे महवेश का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके 838K सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
धनश्री से कैसे हुई थी चहल की मुलाकात?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर नजदीकियां बढ़ीं। दोनों में प्यार हुआ और बात शादी तक पहुंची। फिर दोनों 22 दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि पिछले महीने दोनों के बीच अनबन की खबरें आईं। इस बीच धनश्री ने चहल के साथ की सभी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दीं। बता दें कि अबतक दोनों में से किसी ने तलाक को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 10:07 IST