अपडेटेड 6 January 2025 at 21:23 IST
अफगानिस्तान ने जिंबॉब्वे से दूसरा टेस्ट और श्रृंखला जीती
अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 66 रन देकर सात विकेट लिए जिससे अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जिंबॉब्वे को 72 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला 1–0 से जीती।
- खेल समाचार
- 1 min read

अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 66 रन देकर सात विकेट लिए जिससे अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जिंबॉब्वे को 72 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला 1–0 से जीती।
अफगानिस्तान को पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए केवल दो विकेट की दरकार थी। उसने 13 मिनट और 15 गेंद के अंदर दोनों विकेट हासिल करके जिंबॉब्वे को कल के स्कोर 205 रन पर आउट कर दिया। राशिद के अलावा जिया उर रहमान ने 44 रन देकर दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 157 रन बनाए थे। जिंबॉब्वे ने इसके जवाब में 243 रन बनाकर 86 रन की बढ़त हासिल की थी। अफगानिस्तान ने रहमत शाह (139) और इस्मत आलम (101) के शतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 363 रन बनाकर जिंबॉब्वे के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा था। इन दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 January 2025 at 21:23 IST