अपडेटेड 6 January 2025 at 20:16 IST

'दिल रोता है मगर आंखें मना कर देती है...' धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच वायरल हुआ चहल का ये VIDEO

एक ओर युजवेंद्र चहल की लाइफ में भूचाल आया हुआ है दूसरी ओर इंस्टाग्राम पर उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि दिल रोता है मगर..

Follow : Google News Icon  
Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal | Image: Instagram

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce Rumors: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस वक्त अपनी वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों को लेकर काफी चर्चा में हैं। जब से धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने सरनेम के आगे से चहल सरनेम हटाया है तब से इस कपल में खटपट की अफवाहें सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक इन दोनों ने तलाक को लेकर कुछ भी अधिकाधिक नहीं किया है।

धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल का एक पुराना वीडियो सोशल मडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चहल ये कहते दिख रहे हैं कि दिल रोता है मगर आंखे मना कर देती है। अब फैंस सोशल मीडिया पर चहल के इस वीडियो को देखकर ये कयास लगा रहे हैं कि क्या उनके और धनश्री के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी?

चहल का पुराना वीडियो हुआ वायरल

बात करें इस वायरल वीडियो की तो ये बात युजवेंद्र चहल ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में कही थी। चहल ने अपने निजी संघर्षों को शेयर किया था, जिससे ये साफ हुआ कि वो मानसिक रूप से बहुत कुछ सहन कर रहे थे और ये सब उनके जीवन में बहुत पहले से चल रहा था। चहल के इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी भावनाओं को बाहर नहीं आने देते, भले ही उनके दिल में गहरे दर्द और तनाव चल रहे हों।

दिल रोता है मगर आंखे मना कर देती हैं: चहल

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ये कहते दिख रहे हैं कि कई बार दिल रोता है, लेकिन आंखों में आंसू नहीं आते हैं। ऐसी सिचुएशन होती है। हमारे यहां रोना यही है कि आंखों से आंसू आए। कई बार दिल रोता है, लेकिन आंखें सपोर्ट नहीं करती हैं। बता दें कि युजी ने इस शो में बताया था कि किस तरह से उन्हें कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन में डांस सीखते हुए धनश्री से प्यार हुआ और उन्होंने चट मंगनी और पट ब्याह कर लिया।

Advertisement

धनश्री ने सरनेम से हटाया 'चहल'

अभी तक तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री और चहल में से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन अब ये कपल एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चुका है। जिससे एक बात तो साफ हो चुकी है कि इन दोनों के बीच सबकुछ तो ठीक नहीं है। धनश्री की तरह नताशा स्टेनकोविक भी जब हार्दिक पांड्या से अलग होने वाली थीं तो उन्होंने अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया था। ठीक इसी तरह से धनश्री ने भी अपने सरनेम से चहल सरनेम पिछले साल हटा दिया है।

दोनों ने सोशल मीडिया से किया एक-दूसरे को अनफॉलो

चहल और धनश्री के बीच सबकुठ ठीक नहीं है इस बात का अंदाजा कई बातों से लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि पहले ये कपल सोशल मीडिया पर एक-साथ कई पोस्ट शेयर करता था, एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करता था। लेकिन अभी हाल ही में इस कपल की चौथी मैरिज एनिवर्सिरी थी पर इन दोनों ने एक-दूसरे के लिए न तो कोई पोस्ट शेयर किया और न ही कोई स्टोरी लगाई।

Advertisement

चहल ने तो धनश्री के साथ की सारी तस्वीरों और पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया हैं। हालांकि धनश्री ने अभी ये काम नहीं किया है लेकिन जैसा कि हम आपको बता चुके हैं ये कपल अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal: धनश्री से तलाक की चर्चा के बीच चहल की जिंदगी में आई मिस्ट्री गर्ल कौन? कैमरे को देखकर छुपाया चेहरा, VIDEO

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 January 2025 at 20:16 IST