अपडेटेड 15 March 2025 at 07:22 IST
होली के दिन इस स्टार खिलाड़ी के घर पसरा मातम, 2 साल की बेटी की मौत, पूरा परिवार शोक में डूबा
एक ओर जहां पूरे भारत में पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी के घर मातम छाया हुआ था।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hazratullah Zazai Daughter: एक ओर जहां पूरे भारत में पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी के घर मातम छाया हुआ था। अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) के घर ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसे सुनकर सारे फैंस गहरे शोक में डूब गए।
हजरतुल्लाह जजई ने अपनी दो साल की बच्ची को खो दिया। इस दुखद घटना की जानकारी उनके साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त करीम जनत ने दी। करीम ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को शेयर किया और बताया कि जजई ने अपनी बेटी खो दी है जिससे उनका परिवार गहरे सदमे में हैं।
करीम जनत ने फैंस के साथ शेयर की ये खबर
करीम जनत ने सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे आप सभी के साथ ये बात शेयर करते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे करीबी दोस्त और भाई जैसे हजरतुल्लाह जजई ने अपनी बेटी को खो दिया है। इस दुख की घड़ी में मेरा दिल उनके और उनके परिवार के लिए इस दुख से भरा हुआ है। कृपया उनके लिए दुआ करें ताकि वे इस दुख की घड़ी से उबर सकें। मेरी गहरी संवेदनाएं हजरतुल्लाह जजई और उनके परिवार के साथ हैं।"
24 साल की उम्र में पिता बन गए थे जजई
महज 24 साल की उम्र में हजरतुल्लाह जजई पिता बन गए थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 2016 में UAE के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से 16 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए एक शतक और 5 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाए हैं। हजरतुल्लाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान की टीम की ओर से हिस्सा नहीं लिया था।
Advertisement
आखिरी बार अफगानिस्तान के लिए कब खेले थे जजई?
जजई पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान की ओर से आखिरी बार मैदान पर उतरे थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए टी20 मैच में 20 रन बनाए थे। टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की सूची में जजई दूसरे स्थान पर हैं, जब उन्होंने देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर 11 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए थे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 March 2025 at 07:22 IST