अपडेटेड 8 June 2024 at 08:40 IST

AFG vs NZ: राशिद खान के तूफान में बर्बाद हुआ न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान ने रौंदा; एक और बड़ा उलटफेर

AFG vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और बड़ा उलटफेर हुआ। शनिवार को अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर सनसनी मचा दी।

Follow : Google News Icon  
Afghanistan beat New Zealand in t20 world cup 2024
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया | Image: Afghanistan cricket

Afghanistan vs New Zealand T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और बड़ा उलटफेर हुआ। शनिवार को अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर सनसनी मचा दी। अफगान टीम के कप्तान राशिद खान की फिरकी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली और उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 159 रन बनाया था, जिसके जवाब में कीवी टीम सिर्फ 75 रनों पर ढेर हो गई। 

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को रौंदा

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान की पहली जीत है। इस ऐतिहासिक जीत में उनके कप्तान राशिद खान का अहम योगदान रहा। स्टार लेग स्पिनर ने अपने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। राशिद के जाल में कीवी टीम ऐसी फंसी की फिर मैच में वापसी ही नहीं कर सकी। राशिद के अलावा तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट हासिल किए।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कोई कीवी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए।

गुरबाज ने बल्ले से किया धमाका

Advertisement

राशिद खान और फजलहक फारूकी के गेंदबाजी से जलवा दिखाने से पहले बल्लेबाजी में ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने धमाका किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 56 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। स्कोरबोर्ड पर 159 रन लगने के बाद अफगान के गेंदबाजों ने कमाल किया और न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव, पाकिस्तान के खिलाफ ये है रोहित शर्मा का मास्टरप्लान!

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 June 2024 at 08:20 IST