अपडेटेड 25 August 2025 at 13:37 IST
अगर RCB चाहे तो मैं... IPL में वापसी करेंगे AB de Villiers? दिया बड़ा हिंट, कोहली के लिए खुशखबरी
AB de Villiers: हाल ही में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में धमाका करने के बाद डिविलियर्स ने ये संकेत दिया है कि वो आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ABD ने ये भी कहा कि RCB की टीम उनके दिल के बेहद करीब है और वो इस फ्रेंचाइजी के लिए जिम्मेदारी निभाकर खुशी महसूस करेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने तमाम फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में धमाका करने के बाद डिविलियर्स ने ये संकेत दिया है कि वो आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ABD ने ये भी कहा कि RCB की टीम उनके दिल के बेहद करीब है और वो इस फ्रेंचाइजी के लिए जिम्मेदारी निभाकर खुशी महसूस करेंगे।
डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर का ज्यादातर हिस्सा आरसीबी के साथ बिताया है। हालांकि, मेगा इवेंट में उनकी शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हुई थी। तीन सीजन के बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया और 2011 में एबीडी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े।
RCB में वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स?
2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने कहा कि किसी लीग के साथ पूरा सीजन रहने की संभावना कम है, लेकिन, आरसीबी के साथ उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है और अगर बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी को लगता है कि टीम के साथ जुड़ने में उनकी भूमिका है, तो वो इसके लिए तैयार हैं।
एबी डिविलियर्स ने IANS से कहा, ''हो सकता है कि मैं भविष्य में किसी अलग भूमिका में फिर से आईपीएल से जुड़ जाऊं। लेकिन पेशेवर रूप से पूरे सीजन के लिए प्रतिबद्ध होना वाकई मुश्किल है, और मुझे लगता है कि वो दिन अब बीत चुके हैं। लेकिन, आप कभी ना नहीं कह सकते। मेरा दिल आरसीबी के साथ है और हमेशा रहेगा। इसलिए अगर फ्रेंचाइजी को लगता है कि मैं बतौर कोच या मेंटॉर उनके काम आ सकता हूं तो भविष्य में मैं ये भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।''
Advertisement
RCB के लिए एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 157 मैच खेले हैं। 41.10 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए एबीडी ने 4,522 रन बनाए हैं। उन्होंने RCB के लिए दो शतक और 37 अर्धशतक भी ठोके हैं। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी है, उन्होंने 2016 सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की विशाल साझेदारी की थी।
इसे भी पढ़ें: KCL 2025: संजू सैमसन का तूफान... 42 गेंद पर शतक, चौके-छक्के से 98 रन, आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन और फिर...
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 13:37 IST