अपडेटेड 25 August 2025 at 08:31 IST

KCL 2025: संजू सैमसन का तूफान... 42 गेंद पर शतक, चौके-छक्के से 98 रन, आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन और फिर...

KCL 2025: एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बड़ा धमाका किया है। केरल क्रिकेट लीग 2025 के 8वें मैच में सैमसन ने 42 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी। इस धमाकेदार पारी के बाद उन्होंने एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। KCL 2025 में रविवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स का सामना एरीज कोल्लम सेलर्स से हुआ।

Follow : Google News Icon  
sanju samson hits fantastic hundred in KCL 2025 Muhammad Ashik smashes last ball six for Kochi Blue Tigers
KCL 2025 में संजू सैमसन का तूफानी शतक | Image: @CricCrazyJohns/X

Sanju Samson 42 Ball Hundred: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बड़ा धमाका किया है। केरल क्रिकेट लीग 2025 के 8वें मैच में सैमसन ने 42 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी। इस धमाकेदार पारी के बाद उन्होंने एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। KCL 2025 में रविवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स का सामना एरीज कोल्लम सेलर्स से हुआ।

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए T20 मुकाबले में एरीज कोल्लम सेलर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि, संजू सैमसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली और विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए 51 गेंदों पर 121 रन बनाए।

संजू सैमसन ने जड़े 21 चौके-छक्के

संजू सैमसन को देखने के लिए लगभग 11 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। स्टार क्रिकेट ने अपने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया और पैसा वसूल प्रदर्शन कर महफिल लूट ली। 121 रनों की पारी के दौरान संजू ने 14 चौके और 7 छक्के जड़े। इसका मतलब है कि कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान ने 98 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बना दिए।

आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन

संजू सैमसन ने भले ही तूफानी शतक जड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, लेकिन दिल की धकड़ने बढ़ा देने वाले मुकाबले में असली हीरो मुहम्मद आशिक बने। कोच्चि ब्लू टाइगर्स को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी। आशिक ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शानदार सिक्स लगाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। उन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 18 गेंदों पर 45 रन बनाए।

Advertisement

KCL 2025: विष्णु विनोद-सचिन बेबी की पारी पर फिरा पानी

इससे पहले एरीज कोल्लम सेलर्स की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज विष्णु विनोद और सचिन बेबी ने भी बेहतरीन अंदाज में पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीता। विष्णु ने 41 गेंदों पर 94 रन बनाए और कप्तान सचिन बेबी ने 44 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 236 तक पहुंचाया। हालांकि, संजू सैमसन और मुहम्मद आशिक की पारी ने इसपर पानी फेर दिया और कोच्चि ब्लू टाइगर्स  ने 4 विकेट से ये रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें: अपने लिए नया घर ढूंढ लो, 24 घंटे के अंदर... पुजारा ने पत्नी को कमरे से क्यों निकाला था? हैरान कर देगी वजह

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 08:31 IST