अपडेटेड 15 June 2025 at 17:23 IST
वहां जहरीले लोग थे... एबी डिविलियर्स के बयान से दुनिया हैरान, अपनी पुरानी IPL टीम को कहा 'कैंसर', ये है बड़ी वजह
AB de Villiers On Delhi Daredevils: एबी डिविलियर्स ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। आपको ये तो पता है कि आईपीएल में डिविलियर्स के स्टारडम की कहानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से शुरू हुई थी, लेकिन उससे पहले वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे। 'मिस्टर 360 डिग्री' ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

AB de Villiers On Delhi Daredevils: साउथ अफ्रीका के पूर्व महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। आपको ये तो पता है कि आईपीएल में डिविलियर्स के स्टारडम की कहानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से शुरू हुई थी, लेकिन उससे पहले वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे। 'मिस्टर 360 डिग्री' ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में RCB की तरफ से खेलकर दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स को टीम थी जिसने उन्हें पहली बार इस टूर्नामेंट में मौका दिया था। वो आईपीएल के पहले तीन संस्करण (2008, 2009 और 2010) में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे।
दिल्ली डेयरडेविल्स पर क्या बोले एबी डिविलियर्स?
क्रिकेट डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं आपको नाम नहीं बताना चाहूंगा, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की हालत खस्ता थी। उस टीम में बहुत सारे जहरीले लोग थे। बहुत सारे दिग्गज मौजूद थे, इसलिए यह मेरे लिए बहुत ही कड़वा पल है क्योंकि मैं इसके बारे में बात कर रहा हूं।
एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, ''मुझे यह सब याद है क्योंकि मेरे जीवन और करियर के कुछ मुख्य क्षण वहां थे। मैंने ग्लेन मैकग्रा और डेनियल विटोरी के साथ समय बिताया और यहीं से हम करीब आए। लेकिन ये लोग मेरे हीरो थे। मैं नाम नहीं बताऊंगा लेकिन उस टीम में कुछ कैंसर वाले लोग मौजूद थे। इसलिए मेरे लिए ये तीन साल बहुत ही कड़वे और मीठे थे। साथ ही, मुझे उतना समर्थन नहीं मिला जितना मैं चाहता था।''
Advertisement
दिल्ली डेयरडेविल्स ने तोड़ा डिविलियर्स का दिल
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने सफर के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने याद दिलाया कि उनके लिए 2009 का सीजन कमाल का रहा जहां उन्होंने 51.66 की औसत से 465 रन बनाए और टीम के टॉप स्कोरर भी रहे। लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें दरकिनार कर दिया। हालांकि डिविलियर्स ने ये भी बताया कि टूर्नामेंट के मुश्किल दौर में भी कोच ग्रेग शिपर्ड ने उनका कितना साथ दिया।
एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि 2009 का सीजन मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मुझे लगा कि मैं ही सबसे बढ़िया खिलाड़ी बनूंगा। मुझे बताया गया कि मुझे रिटेन किया जाएगा, और अगले ही मिनट, मैंने देखा कि मेरा नाम ऑक्शन लिस्ट में है। मुझे नहीं पता था कि आखिर हुआ क्या था।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 17:23 IST