अपडेटेड 8 May 2025 at 19:27 IST
'आसमानी बिजली गिरी, शर्म नहीं आती इन्हें...', रावलपिंडी स्टेडियम की तबाही का वीडियो बना PAK नागरिक ने सेना को जी भरकर कोसा
ड्रोन हमले से नेस्तनाबूत हुए रावलपिंडी स्टेडियम को पाक पुलिस छुपाने की कोशिश कर रही। पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि ये कोई ड्रोन हमला नहीं बल्कि आसमानी बिजली है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rawalpindi Stadium: ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार, 7 मई को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उनके ठिकानों को नेस्नाबूत कर दिया। इसके बाद 8 मई को पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन से हमले हुे जिसके बाद वहां का स्टेडियम भी बुरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
ड्रोन हमले से नेस्तनाबूत हुए रावलपिंडी स्टेडियम को पाकिस्तान पुलिस छुपाने की कोशिश कर रही है। पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि ये कोई ड्रोन हमला नहीं बल्कि आसमानी बिजली है जिसकी वजह से स्टेडियम बुरी तरह से ध्वस्त हो गया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक शख्स रावलपिंडी स्टेडियम की सच्चाई बताते हुए वहां की पुलिस की बखिया उधेड़ रहा है।
रावलपिंडी स्टेडियम में होने वाला PSL का मैच कैंसिल
8 मई रावलपिंडी स्टेडियम में कराची किंग्स और पेशवार जलमी के बीच मैच होने वाला था जो अब कैंसिंल हो गया है। इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी से सारे खिलाड़ियों को वापस बुलाने का आदेश दे दिया है। रावलपिंडी स्टेडियम ड्रोन हमले से बुरी तरह से खराब हो गया है जिसके चलते वहां मैच होना संभव नहीं है लेकिन पाकिस्तानी पुलिस इसे ड्रोन हमला मानने के बजाय इसे आसमानी बिजली का कहर बता रही है।
रावलपिंडी स्टेडियम पर हुआ ड्रोन हमला
बता दें कि 8 मई को भारतीय सेना ने रावलपिंडी और लाहौर के अलावा गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, चोर, मियानो और अटक में ड्रोन अटैक किए। पाकिस्तान सरकार ने भारत के ड्रोन हमलों की बात तो कबूल की है लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम की तबाही के पीछे भी भारतीय ड्रोन का हाथ है इस बात से वहां की सरकार मुकर गई। इसके बाद पाकिस्तान की जनता ने सोशल मीडिया पर हमले में बर्बाद हुए स्टेडियम की वीडियो क्लिप शेयर कर पाकिस्तान के सरकारी दावों की पोल खोल दी।
Advertisement
पाकिस्तानी युवक ने खोली पाकिस्तान सरकार और पुलिस की पोल
इसी के साथ पाकिस्तान की जनता ने वहां की सरकार और पुलिस को भी जमकर जलील किया। वीडियो में युवक ने इस हमले का जिक्र करते हुए बताया कि रावलपिंडी में इस वक्त हल्की-हल्की बारिश हो रही है और पाकिस्तान की पुलिस रावलपिंडी पर हुए भारत के ड्रोन हमले को आसमानी बिजली बता रही है।
युवक ने कहा कि हमले के बाद वह रावलपिंडी स्टेडियम में जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया। जब उसने पुलिस से रोके जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि आसमानी बिजली गिरी हुई। युवक वीडियो में अपनी पाकिस्तान पुलिस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहता है कि इन्हें शर्म भी नहीं आती जो ये भारत के हमले को आसमानी बिजली बता रहे हैं। हमारी पुलिस नालायक और जाहिल है। युवक वीडियो में बता रहा है कि रावलपिंडी पर भारत के हमले से लोग खौफ में हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 19:27 IST