अपडेटेड 2 January 2026 at 17:54 IST

IND vs NZ ODI Series: मोहम्मद सिराज की वापसी... भारत के वनडे स्क्वाड के ऐलान से पहले आकाश चोपड़ा ने बनाई टीम, कौन-कौन शामिल?

IND vs NZ ODI Series: भारत बनाम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने वाला है। इस घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बनाई अपनी टीम।

Follow : Google News Icon  
aakash chopra announced odi squad ind vs nz mohammed siraj jasprit bumrah hardik pandya
भारत के वनडे स्क्वाड के ऐलान से पहले आकाश चोपड़ा ने बनाई टीम, कौन-कौन शामिल? | Image: R.BHARAT

IND vs NZ ODI Series: भारत बनाम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी, 2026 से होने वाला है। दोनों के बीच पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। हालांकि, इस घरेलू सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो चुका है। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी तय है, लेकिन टीम का ऐलान नहीं होने की वजह से कई क्रिकेट पंडित 15 सदस्यीय टीम के बारे में अपनी-अपनी राय जरूर दे रहे हैं। इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की आगामी सीरीज के लिए वनडे स्क्वाड चुना है। उन्होंने अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को जगह दी है, तो कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है।

जसप्रीत और हार्दिक टीम से बाहर

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय भारतीय टीम को आकाश चोपड़ा ने बनाई है, उस टीम में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा है। आकाश ने बुमराह के अलावा, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी अपनी टीम से बाहर रखा है। आकाश चोपड़ा ने अनुसार इन, दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

मोहम्मद सिराज की वापसी

पिछले कई सीरीज से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, मोहम्मद सिराज को आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम ने जगह दी है। सिराज के अलावा, शुंभन गिल को कप्तान के तौर पर, ऋषभ पंत और जायसवाल को भी जगह दी है। वहीं, टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल शामिल नहीं है।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे : 11 जनवरी- वडोदरा
दूसरा वनडे : 14 जनवरी- राजकोट
तीसरा वनडे : 18 जनवरी- इंदौर 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेस्ट रिकॉर्ड... मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी तय?

 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 17:52 IST