अपडेटेड 19 April 2025 at 08:16 IST

यही है पाकिस्तान की औकात! PSL देखने स्टेडियम पहुंचा फैन, बोर होकर देखने लगा IPL, इंटरनेशनल बेइज्जती का LIVE VIDEO

PSL के अभी तक जितने मुकाबले हुए हैं, उसमें वो मजा नहीं दिखा, जिसे फैंस टी20 क्रिकेट में देखना चाहते हैं। यही वजह है कि पीएसएल 2025 में फैंस नहीं पहुंच रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
a fan watching ipl match during pakistan super league from karachi stadium psl video viral
a fan watching ipl match during pakistan super league from karachi stadium psl video viral | Image: screengrabs

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस समय आईपीएल 2025 के रोमांच में डूबे हुए हैं। इसी बीच पाकिस्तान में PSL का 10वां सीजन खेला जा रहा है। पाकिस्तान चाहे जितना शोर मचाले, लेकिन इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि IPL की तुलना में पीएसएल का कोई मुकाबला ही नहीं है। फिर भी अगर कुछ पाक फैंस को विश्वास नहीं होता, तो उन्हें ये वीडियो जरूर देखनी चाहिए, जिसमें एक फैन पाकिस्तान के स्टेडियम में बैठकर आईपीएल एन्जॉय करते दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि एक पाकिस्तानी फैन पहुंचा तो PSL का मैच देखने था, लेकिन बीच मुकाबले में उसने फोन निकालकर आईपीएल का मैच देखना शुरू कर दिया। IPL के सामने PSL की क्या औकात है, उसे दिखाने के लिए इससे अच्छा वीडियो हो ही नहीं सकता है।

पाकिस्तान के स्टेडियम में IPL का मजा

आईपीएल 2025 अब उस स्टेज पर पहुंच चुका है, जहां से हर मुकाबला काफी अहम है। वहीं, PSL के अभी तक जितने मुकाबले हुए हैं, उसमें वो मजा नहीं दिखा है, जिसे फैंस टी20 क्रिकेट में देखना चाहते हैं। यही वजह है कि पीएसएल 2025 में फैंस नहीं पहुंच रहे हैं। आलम ये है कि दर्शकों को लुभाने के लिए PCB ने नया दांव खेला है।

मोटरसाइकिल भरोसे PSL

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैंस को स्टेडियम तक खींचने के लिए गिफ्ट इनाम की घोषणा की है। इसके अनुसार एक लकी फैन को इनाम के तौर पर मोटरसाइकिल गिफ्ट में दिया जाएगा। इसी बीच ये वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देख सकते हैं कि PSL 2025 के एक मैच के दौरान फैन कराची के स्टेडियम में बैठकर दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे मैच को एन्जॉय कर रहा है।

Advertisement

सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को मिली थी जीत

बता दें कि पाक फैन अपने फोन पर जो मुकाबला देख रहा है वो काफी रोमांचक था। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओवर में जीत दिलाई थी। 

इसे भी पढ़ें: RCB ने घर पर फिर किया सरेंडर! होमग्राउंड पर सारे मैच हारे तो खत्म हो जाएगा सफर? समझें प्लेऑफ का समीकरण

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 08:16 IST