अपडेटेड 28 May 2025 at 20:42 IST

VIDEO: क्रिकेट का मैदान बना अखाड़ा, बॉलर ने बल्लेबाज को मारा घूसा; दोनों भिड़े तो अंपायर आया बीच बचाव करने और फिर...

बांग्लादेशी बल्लेबाज रिपोन मंडल और शेपो एनटुली गुस्से के एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे हैं, इसी दौरान अफ्रीकन गेंदबाज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को कंधे पर हाथ मारा इसके बाद गहमा-गहमी बढ़ गई और रिपोन मंडल ने बल्ला उठा लिया। मामले की गंभीरता को समझते हुए अंपायर्स और साथी खिलाड़ी दोनों को बीच बचाव के लिए आगे आए फिर दोनों को शांत कराया।

Follow : Google News Icon  
Tshepo Ntuli, Ripon Mondol fight
Tshepo Ntuli, Ripon Mondol fight | Image: X- @Werries_

VIRAL: क्रिकेट के मैदान में कई बार खिलाड़ियों के बीच में गहमा-गहमी देखने को मिलती है। कई दफा तो ये गहमा-गहमी इतनी बढ़ जाती है कि अंपायर्स और बाकी खिलाड़िओं तो भी बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है। ऐसा की ताजा वाकया बांग्लादेश से सामने आया है, जिसमें मैच के दौरान दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और नौबत हाथापाई तक आ गई। जिसके बाद अंपायर्स को बीच में आना पड़ा।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग और बांग्लादेश इमर्जिंग के बीच मैच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें बांग्लादेश के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियन में खेला जा रहा है। मैच के दौरान शेपो एनटुली और रिपोन मोंडोल के बीच पहले को धक्का मुक्की देखने को मिली और फिर बात हाथा-पाई तक आ गई। मामला बढ़ता देख अंपायर्स शेपो एनटुली और रिपोन मंडल के बीच पहुंचे और मामले को शांत कराया। क्रिकेट के मैदान पर हुई इस नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है।

बीच मैदान में भिड़े खिलाड़ी, अंपायर्स ने कराया बीच-बचाव

वीडियो में दिख रहा है कि बांग्लादेशी बल्लेबाज रिपोन मंडल और शेपो एनटुली गुस्से के एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे हैं, इसी दौरान अफ्रीकन गेंदबाज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को कंधे पर हाथ मारा इसके बाद गहमा-गहमी बढ़ गई और रिपोन मंडल ने बल्ला उठा लिया। मामले की गंभीरता को समझते हुए अंपायर्स और साथी खिलाड़ी दोनों को बीच बचाव के लिए आगे आए फिर दोनों को शांत कराया।

Advertisement

खेल के दौरान खिलाड़ियों का एक-दूसरे के प्रति आक्रामक रुख देखने को मिलता है लेकिन ये आक्रामकता खेल में दिखाई देनी चाहिए ना कि शारीरिक रुप से। ऐसे दृश्य न केवल खेल प्रशंसकों के लिए पीड़ादायक होता है बल्कि खेल की गरिमा को भी कम करता है।  

इसे भी पढ़ें: दिग्वेश ने काटा जितेश का 'चालान', अंपायर के इशारे से इज्जत का हुआ फालूदा

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 20:42 IST