अपडेटेड 29 November 2025 at 20:59 IST

Smriti Palash Wedding: स्मृति-पलाश मामले पर Choreographer Nandika Dwivedi ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

Smriti Palash Wedding: पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी पारिवारिक कारणों से रोक दी गई। लेकिन अब पलाश मुच्छल के अफेयर्स की भी खबरें आई है। जिसमें पलाश का नाम नंदिका द्विवेदी के साथ जुड़ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Smriti Palash Wedding
Smriti Palash Wedding | Image: Instagram

Smriti Palash Wedding : पिछले कुछ समय से पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 23 नवंबर को होने वाली उनकी हाई-प्रोफाइल शादी अचानक टल गई। शुरुआत में खबरें आईं कि शादी टलने की वजह स्मृति के पिता की अचानक तबीयत खराब होना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें और दावे शुरू हो गए।

जल्द ही इस मामले में पलाश के साथ दो महिलाओं के नाम जुड़ने की चर्चाएं होने लगीं। सबसे पहले, मैरी डी'कोस्टा नाम की एक महिला के साथ पलाश की कथित चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हुए। इन चैट्स में पलाश उनसे मिलने का आग्रह करते दिख रहे थे। हालांकि, इन स्क्रीनशॉट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का भी नाम सामने आ रहा है। आइए जानते हैं कि मामले में उन्होंने क्या कहा है।

नंदिका ने जारी किया डिटेल्ड स्टेटमेंट  

कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान जारी किया। इस बयान के माध्यम से, उन्होंने हाल ही में चल रहे विवाद से उन्हें जोड़ने वाले सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया और अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से, मैंने एक ऐसी गंभीर और संवेदनशील परिस्थिति में मेरी भागीदारी को लेकर बहुत सारी अटकलें देखी हैं, जो मूल रूप से किन्हीं अन्य व्यक्तियों के लिए अत्यधिक निजी रही है। 

नंदिका ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से असत्य है। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा, 'मैं यह साफ तौर पर बताना और स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे बारे में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह विशेष रूप से यह धारणा कि मैंने किसी के व्यक्तिगत संबंध को खराब करने में कोई भूमिका निभाई है। वे बिल्कुल भी सच नहीं हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Dharmendra Life Lesson Dialogues: धर्मेंद्र के वो यादगार डायलॉग्स, जो आपके जीवन में आएंगे हमेशा काम 

कोरियोग्राफर ने हाल ही में प्लेटफॉर्म Reddit पर चल रहे बेबुनियाद दावों को लेकर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने विशेष रूप से मीडिया आउटलेट्स की कड़ी आलोचना की, जिन्होंने इन दावों की सत्यता को बिना वेरिफाई किए ही उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। 

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना रवैये से उनकी निजी और मानसिक शांति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अपने बयान में अभिनेत्री ने सभी लोगों और मीडिया से अपील की है। उन्होंने कहा, ‘प्लीज समझें, मेरे लिए इससे बाहर निकलना आसान नहीं होगा। मुझ पर अब और झूठा आरोप नहीं लगाया जा सकता।’

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 20:59 IST