अपडेटेड 29 November 2025 at 20:04 IST
Dharmendra Life Lesson Dialogues: धर्मेंद्र के वो यादगार डायलॉग्स, जो आपके जीवन में आएंगे हमेशा काम
Dharmendra Life Lesson Dialogues: बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हिंदी सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।धर्मेंद्र ने अपने छह दशकों के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों पर राज किया। आइए हम उनके कुछ दिल छूने लेने वाले डायलॉग्स के बारे में जानते हैं, जो आपके जीवन में हमेशा काम आएंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dharmendra Life Lesson Dialogues: धर्मेंद्र, जिन्हें उनके फैंस 'धर्म पाजी' और 'ही-मैन' जैसे नामों से जानते हैं, वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे वह सादगी, ईमानदारी और जज्बे की मिसाल थे। 60 के दशक से उन्होंने अपनी फिल्मों में जो किरदार निभाए, उनमें जीवन की गहरी समझ और प्यार का बेबाक इजहार छिपा रहा।
एक गांव के सीधे-सादे लड़के से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर खुद एक बहुत बड़ा सबक है। लेकिन उनके निभाए किरदारों के कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं, जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और आज भी हमें जीने का सही तरीका सिखाते हैं। आइए हम आपको इस लेख में धर्मेंद्र जी के कुछ फेस डायलॉग्स के बारे में बताएंगे, जो आपके जीवन में बहुत काम आएंगे।
- “प्यार में इंसान पागल हो जाता है, और जब पागल हो जाता है, तो कोई न कोई फैसला जरूर करता है।”
फिल्म चुपके-चुपके का ये डायलॉग सिखाता है कि प्यार अक्सर हमें जोखिम लेने और बड़े फैसले करने की हिम्मत देता है।
- "बुरे वक्त का आना, एक अच्छा संकेत है। जब वक्त बुरा होता है, तो अच्छे लोग याद आते हैं।"
फिल्म यमला पगला दीवाना 2 का यह डायलॉग सिखाता है कि मुश्किलों को सकारात्मक ढंग से देखना चाहिए, जो हमें अपने सच्चे शुभचिंतकों को पहचानने में मदद करता है।
Advertisement
- "जिंदगी बहुत छोटी है, इसलिए हर पल को जियो।"
फिल्म कुंदन का ये डायलॉग हमें सिखाता है कि जीवन के हर छोटे-बड़े पल का आनंद लेना और वर्तमान में जीना चाहिए।
- “अगर तकदीर में मौत लिखी है तो कोई बचा नहीं सकता, अगर जिंदगी लिखी है तो कोई माई का लाल मार नहीं सकता'।"
फिल्म ‘धरम वीर’ ये डायलॉग सिखाता है कि मौत से कभी भी नहीं डरना चाहिए।
Advertisement
ये भी पढ़ें - Ghee For Hair: सर्दियों में बाल हो गए झाड़ू और डैंड्रफ से भरे, हफ्ते में 2 बार लगाएं घी; लंबे बालों के लिए भी रामबाण
- “इश्क एक इबादत है और इबादत में झूठ नहीं चलता”
फिल्म आया सावन झूम के का ये डायलॉग हमें सिखाता है कि प्रेम भगवान का भाव है, जिसमें छल नहीं होना चाहिए।
- “दिल और दिमाग के मामले में हमेशा दिल की सुननी चाहिए.”
फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का ये डायलॉग हमें सिखाता है कि दिल और दिमाग के खेल में जब कुछ समझ न आए तो हमेशा दिल की सुननी चाहिए।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 20:04 IST