
अपडेटेड 29 November 2025 at 18:32 IST
Ghee For Hair: सर्दियों में बाल हो गए झाड़ू जैसे? हफ्ते में 2 बार लगाएं घी, डैंड्रफ के लिए भी रामबाण
Ghee For Hair: क्या आपके भी बाल सर्दियों में झाड़ू जैसे हो गए हैं और ड्रैंड्रफ से भर गए हैं? तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको इस फोटो गैलेरी में बालों में घी लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

घी है पुराना नुस्खा
दादी-नानी के जमाने से घी बालों की मजबूती का राज माना जाता है। आप इसे आज से लगाना शुरु करें।
Image: Freepik
घी बालों को देता है पोषण
घी बालों को गहराई तक पोषण देता है और स्कैल्प की ड्राईनेस हटाता है।
Advertisement

घी दिलाता है डैंड्रफ से तुरंत राहत
घी में मौजूद फैटी एसिड डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं।
Image: Freepik
झाड़ू जैसे बालों को तुरंत करता है ठीक
रूखे, खुरदरे बालों में घी सिर्फ 1–2 बार लगाने से ही सिल्की महसूस होने लगते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

फ्रिज कंट्रोल करता है घी
घी हेयर फाइबर को स्मूद बनाकर फ्रिज को नियंत्रित करता है और आपके बाल सुंदर दिखते हैं।
Image: Freepik
बाल झड़ने से रोकता है घी
घी बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर हेयर ब्रेकज कम करता है।
Image: Freepik
बालों में कैसे लगाएं घी?
1–2 चम्मच घी हल्का गुनगुना करें और उंगलियों से स्कैल्प पर मसाज करें।
Image: Freepik
बालों में घी लगाकर कितनी देर रखें?
30–40 मिनट तक लगाकर रखें, फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
Image: FreepikPublished By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 18:32 IST