अपडेटेड 3 July 2024 at 19:53 IST

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बॉयकॉट को फिर हुआ गले का कैंसर, दूसरी बार कराएंगे सर्जरी

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सर ज्योफ्री बॉयकॉट को एक बार फिर गले में कैंसर का पता चला है और अब वो दूसरी बार सर्जरी कराने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
Boycott to undergo surgery for the second time after being diagnosed with throat cancer
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बॉयकॉट दूसरी बार कराएंगे सर्जरी | Image: AP

इंग्लैंड के महान क्रिकेटर सर ज्योफ्री बॉयकॉट (Sir Geoffrey Boycott) को दूसरी बार गले के कैंसर का पता चला है, जिसकी वो सर्जरी कराएंगे। इस 83 वर्षीय खिलाड़ी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए बयान में कहा- 

पिछले कुछ हफ्तों में मेरा एक एमआरआई स्कैन, सीटी स्कैन, एक पीईटी स्कैन और दो बायोप्सी हुई हैं, जिसमें पुष्टि हुई है कि मुझे गले का कैंसर है, जिसकी सर्जरी की जरूरत होगी। 

इस बयान में बॉयकॉट ने कहा- 

बीते अनुभव से मुझे महसूस हुआ है कि दूसरी बार कैंसर से निपटने के लिए मुझे बेहतरीन चिकित्सा की जरूरत होगी और अगर भाग्य साथ देगा और सर्जरी सफल रहती है तो हर कैंसर मरीज जानता है कि उन्हें वापसी की उम्मीद में ही जीना होता है। 

बता दें कि इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने 108 टेस्ट मैचों में 8114 रन बनाए हैं, उन्हें पहली बार 2002 में 62 साल की उम्र में कैंसर से पीड़ित पाया गया था। उन्होंने कहा कि वो ये सर्जरी कराएंगे और जल्द बेहतर होने की उम्मीद करेंगे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- PCB की इतनी जुर्रत, BCCI से बिना पूछे रख दिया IND-PAK मैच और वो भी पाकिस्तान में... बवाल तय!

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 July 2024 at 19:53 IST