अपडेटेड 3 November 2024 at 23:33 IST

अनाहत सिंह ने कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन पीएसए चैलेंजर खिताब जीता

युवा स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन 2024 में महिला एकल का खिताब जीतकर साल की अपनी छठी पीएसए चैलेंजर ट्रॉफी हासिल की।

Follow : Google News Icon  
anahat singh wins costa north coast open psa challenger title
अनाहत सिंह ने कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन पीएसए चैलेंजर खिताब जीता | Image: PTI

Squash: युवा स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन 2024 में महिला एकल का खिताब जीतकर साल की अपनी छठी पीएसए चैलेंजर ट्रॉफी हासिल की।

टूर्नामेंट में तीसरी वरीयत 16 वर्षीय भारतीय ने फाइनल में जापान की छठी वरीयता प्राप्त अकारी मिडोरिकावा को सीधे गेमों में 3-0 (11-6, 11-6, 11-7) से हराया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनाहत ने शानदार खेल दिखाया और केवल एक गेम गंवाया।

सेमीफाइनल में उन्होंने हांगकांग की सातवीं वरीय क्रिस्टी वोंग को 3-1 (11-5, 7-11, 11-7, 11-9) से मात दी। इससे पहले उन्होंने पहले राउंड में हांगकांग की बोबो लैम और हेलेन टैंग को हराया था।

हांग्झोउ एशियाई खेलों में महिला टीम और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली अनाहत को वरीयता के कारण पहले दौर में बाई मिली। इस साल की शुरुआत में उन्होंने जनवरी में जेएसडब्ल्यू विलिंगडन लिटिल मास्टर्स और सीनियर टूर्नामेंट का खिताब जीता। इसके बाद अप्रैल में हमदर्द स्क्वाशटर्स नॉर्दर्न स्लैम पीएसए चैलेंजर का खिताब जीता।

Advertisement

उन्होंने जून और अगस्त में क्रमशः एचसीएल स्क्वाश टूर के चेन्नई और कोलकाता चरण में जीत हासिल की तथा अगस्त में रिलायंस पीएसए चैलेंज 3 टूर्नामेंट भी जीता। अनाहत जापान में डायनाम कप एसक्यू-क्यूब ओपन के फाइनल में पहुंचीं लेकिन चोट के कारण उन्हें मिस्र की रुकय्या सलेम के खिलाफ खिताबी मुकाबले से हटना पड़ा। उन्होंने इस साल सीनियर और जूनियर दोनों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- NZ से 0-3 से हारने पर भारत को Points Table में झटका; अब कैसे होगी WTC फाइनल में एंट्री? देखें समीकरण

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 November 2024 at 23:33 IST