Advertisement
पब्लिश्ड 6 अप्रैल 2024 अत 9:14 pm ईस्ट

मोदी से डरे ममता- केजरीवाल!

'देश को अगले हजार सालों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले एक हजार सालों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल बनेगा।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र में 5 फरवरी 2024 को बयान दिया था। ये नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी थी, जिसमें 'तीसरी बार सरकार' का भी दावा था। मोदी ने इसी भाषण में ऐलान किया कि 'तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा।' आज चर्चा इसलिए है कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले 10 साल के ऐतिहासिक फैसलों को सिर्फ ट्रेलर कह रहे हैं। "10 साल में जो अब तक हुआ है ना, वो तो ट्रेलर है ट्रेलर। मोदी ने जो किया है वो तो एपेटाइजर है, अभी तो खाने की थाली बाकी है। बहुत कुछ करना है भाई। बहुत सारे सपने हैं।" पिछले दिन 5 अप्रैल 2024 को राजस्थान के चुरू में  प्रधानमंत्री मोदी ने ये बात कही। अभी तमाम रैलियों में बीजेपी नेताओं, खुद प्रधानमंत्री मोदी के बयानों से ही जाहिर है कि अगर पार्टी तीसरी बार सत्ता में लौटी तो कई बड़े फैसले होंगे। इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि अगले कार्यकाल में किए जाने वाले बड़े कामों की लंबी फेहरिस्त बीजेपी बनाकर बैठ गई होगी। तो सवाल इस बात का है कि अगले कार्यकाल में अगर बीजेपी आती है तो फोकस किन मुद्दों पर रहेगा।
 

Published April 6th, 2024 at 21:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
;
Whatsapp logo