रिपब्लिक भारत के आज के इस पोडकास्ट में हम सियाचिन की क्रूरता, भूराजनीति, युद्ध में उनके अनुभव और उनकी योद्धा मानसिकता के बारे में बात करेंगे। मेजर समर पाल सिंह तूर तीसरी पीढ़ी के भारतीय सेना अधिकारी हैं। उन्हें कई वर्षों तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी है ।