अपडेटेड 30 June 2024 at 15:33 IST
Yogini Ekadashi 2024: इस दिन है जुलाई की पहली एकादशी, जानें डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त
आषाढ़ माह की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने की पहली एकादशी कब रखी जाएगी इसे लेकर हर किसी के मन में सवाल है। आइए जानते हैं कब रखा जाएगा इस बार एकादशी का व्रत?
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Yogini Ekadashi Kab Hai: भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण और फलदायी माना जाता है। साल में 24 और महीने में 2 बार पड़ने वाली हर एकादशी का अपना नाम और महत्व होता है। सभी एकादशी अपनी-अपनी जगह पर श्रेष्ठ हैं। इस लिस्ट में अषाढ़ माह की पहली एकादशी भी शामिल है। आइए जानते हैं कि यह इस साल कब पड़ रही है और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
आषाढ़ माह की पहली एकादशी (Ekadashi) को बहुत ही खास माना जाता है, क्योंकि यह निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी के पहले पड़ती है। ऐसे में इसका महत्व कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। आषाढ़ (Ashadh Maah) की पहली एकादशी को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि यह इस साल कब पड़ रही है।
कब है योगिनी एकादशी 2024? (Kab Hai Yogini Ekadashi 2024)
हर साल अषाढ़ माह (Ashadh) के कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत (Yogini Ekadashi Vrat) रखा जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 1 जुलाई 2024 दिन सोमवार की सुबह 10 बजकर 27 मिनट से लगेगा जिसका समापन 2 जुलाई 2024 दिन मंगलवार की सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए इस साल योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2024) का व्रत 2 जुलाई दिन मंगलवार को रखा जाएगा।
योगिनी एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त?
योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) इस साल सुबह 8 बजकर 41 मिनट ही है। ऐसे में एकादशी की पूजा 8 से 8:30 बजे के बीच में पूरी कर लें।
Advertisement
योगिनी एकादशी का महत्व
धार्मिक मान्यता के मुताबिक योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi Vrat Ka Mahatav) का व्रत करने से जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और वहीं इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने और उनके निमित्त व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें… Tulsi Niyam: रविवार को तुलसी के पास क्यों नहीं जलाना चाहिए दीपक? जानें दीया जलाने का शुभ समय
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 15:33 IST