अपडेटेड 10 August 2024 at 17:12 IST
Raksha Bandhan Date 2024: कब है रक्षाबंधन? जानें सही डेट और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
Kab Hai Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार और पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल कब मनाया जाएगा और राखी बांधने का मुहूर्त क्या है। आइए जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Raksha Bandhan Date 2024: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्यार और पवित्र रिश्ते के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र यानी रक्षाबंधन बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं, तो वहीं भाई वचन के साथ-साथ इस दिन बहनों को कुछ खास उपहार भी देते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल भाई-बहनों का ये पावन त्योहार कब मनाया जाएगा और किस मुहूर्त में बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी।
हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर इस पावन और महत्वपूर्ण त्योहार को मनाया जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार की सुबह 3 बजकर 4 मिनट से हो रही है। वहीं इसका समापन 19 अगस्त की ही रात 11 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में इस साल राखी का त्योहार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। पंचांग के मुताबिक इस साल रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से लेकर रात के 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। वहीं इस दिन प्रदोष काल शाम 6 बजकर 57 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 10 मिनट रहेगा। शास्त्रों के मुताबिक इस काल में राखी बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है।
रक्षाबंधन का महत्व क्या है?
कई लोगों के मन में यह बात भी आती है कि बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला राखी का त्योहार आखिर क्यों मनाया जाता है इसका महत्व क्या है? बात दें कि नकारात्मकता और दुर्भाग्य से रक्षा के लिए बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं। हालांकि अब रक्षासूत्र ने राखी का स्वरूप ले लिया है, लेकिन इसका उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाए रखना होता है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 17:12 IST