sb.scorecardresearch

Published 20:48 IST, October 19th 2024

Karva Chauth के बाद करवा का क्या करें? जान लें नियम, नहीं तो झेलना पड़ सकता है मां गौरी का प्रकोप

Karva Chauth Niyam: सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ बिना करवा के पूरा नहीं होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं पूजा के बाद करवा का क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं...

What do Karva after Karva Chauth Puja
करवा चौथ पूजा के बाद करवा का क्या करें? | Image: Freepik

Karva Chauth Ke Baad Karva Ka Kya Kare: सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माने जाने वाले करवा चौथ के व्रत (Karva Chauth Vrat) में अब बस एक रात की दूरी है। इस व्रत में पूरे दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में विधि-विधान से माता गौरी की पूजा करती हैं और मिट्टी के करवा यानी कलश (Karva Niyam) से चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत को पूरा करती हैं। बिना करवा के यह पूजा अधूरी मानी जाती है, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पूजा के बाद करवा (Karva Chauth Ke Baad Karva Ka Kya karna Chahiye) का क्या करना चाहिए। आइए इस आर्टिकल में इसके बारे में जानते हैं।

हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karva Chauth Date) का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह रविवार 20 अक्टूबर, 2024 को यानी कल पूरे देश मे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। अगर आप भी करवा चौथ (Karva Chauth Niyam) का व्रत रखती हैं, तो इसमें करवा के महत्व के बारे में जरूर जानती होंगी लेकिन क्या आप जानती हैं, कि पूजा के बाद करवा का क्या करना चाहिए? नहीं... तो चलिए इसके नियमों के बारे में जानते हैं नहीं तो आपको माता गौरी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

करवा में किस देवी का वास होता है?

आपको बता दें कि करवा चौथ (Karva Chauth Puja) की पूजा में मिट्टी के करवा का विशेष महत्व माना जाता है। इसके बिना पूजा पूरी ही नहीं होती है। मान्यता है कि इस करवा में माता गौरी का वास होता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि करवा चौथ की पूजा के बाद करवा का क्या करना चाहिए और इसके नियम क्या हैं?

करवा चौथ पूजा के बाद करवा का क्या करें? जान लें नियम (What do Karva after Karva Chauth Puja?)

  • कई लोग करवा चौथ (Karva Chauth) की पूजा के बाद करवा को इधर-उधर फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा करने से माता गौरी नाराज होती है और आपको उनके प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में करवा को भूलकर भी इधर-उधर न फेंके।
  • धार्मिक मान्यता के मुताबिक करवा चौथ (Karva Chauth) की पूजा के बाद मिट्टी के करवा को पवित्र नदी या साफ तालाब में प्रवाहित करना चाहिए।
  • अगर आप करवा को प्रवाहित नहीं कर सकते हैं, तो आप इसे पूजा के बाद किसी पवित्र पेड़ जैसे की पीपल, नीम, आम और बरगद के नीचे रख सकते हैं। 
  • करवा को प्रवाहित करते समय या फिर पेड़ के नीचे रखते समय ध्यान रखें की यह कहीं से भी टूटे या खंडित न हो।
  • वहीं कई लोग करवा चौथ (Karva Chauth) की पूजा के बाद करवा को पूरे 1 साल तक संभालकर रखते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो ध्यान रखें कि इसे घर में किसी ऐसी जगह पर ही रखें जो साफ हो।

यह भी पढ़ें… कार्तिक माह में किस विधि से करनी चाहिए तुलसी पूजा? क्या है निमय

Updated 20:48 IST, October 19th 2024