अपडेटेड 4 April 2025 at 18:05 IST

खाने में बार-बार बाल मिलने का क्या मतलब होता है? जानें

Astro Tips: खाने में बाल आना शुभ या अशुभ? खाने में बाल आने का क्या मतलब है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

meal
when you keep getting hair in your food | Image: freepik

Spiritual Meaning of Finding Hair in Food: अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के खाने में बार-बार बाल निकलता है। बता दें कि खाने में बाल आना शुभ या अशुभ है, इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं। बता दें कि इसके पीछे वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों कारण जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में इन कारणों के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बार-बार खाने से बाल निकालने के पीछे क्या कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

खाने में बार-बार बाल मिलने का क्या मतलब होता है? 

  • वैज्ञानिकों की मानें तो जब साफ सफाई से खाना नहीं बनता है तब खाने से बाल निकलने की समस्या होती है। महिलाओं को खाना बनाते वक्त अपने सिर के बालों को ढ़क्कर रखना चाहिए। इससे अलग खाना बनाते हुए आसपास की सफाई का पूरा ध्यान देना चाहिए। 
  • लेकिन यदि धार्मिक मान्यताओं की मानें तो ये कुछ और ही संकेत देता है। जी हां, यदि बार-बार खाने में बाल निकल रहा है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति के घर पर या परिवार पर पितृ दोष लगा हुआ है। यही कारण है कि आपके खाने में बार-बार बाल निकल रहा है। 
  • बता दें कि जब पूर्वज आपसे नाराज हो जाते हैं तो वो कुछ संकेतों ते माध्यम से हमारा ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। हालांकि अगर खाने में बाल निकलना एक या दो बार हो तो यह मात्र संयोग हो सकता है लेकिन अगर यह बार-बार हो रहा है तो ऐसे में व्यक्ति को तुरंत किसी विशेषज्ञ से मिलकर इसका निवारण करवाना चाहिए। ऐसे में आप पितृदोष निवारण के लिए पूजा पाठ भी करवा सकते हैं या पितृदोष लगने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - Navratri 2025: मां दुर्गा को कौन से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 18:05 IST