अपडेटेड 3 November 2025 at 21:02 IST

Career Mulank Weekly 3 To 9 November 2025: बिजनेस में होगी तरक्की या बढ़ेगी सैलरी? मूलांक से जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते आपका करियर

Weekly Career Numerology: जन्मतिथि की मदद लेकर आसानी से किसी भी व्यक्ति का मूलांक जानकर आप उनके बारे में कई चीजें पता लगा सकते हैं, लेकिन ये महज एक अंदाजा होता है।

weekly-career-mulank-from-3 to 9 november-2025-know-in-detail-by-expert-business and job-advice-moolank-numerology-tips
वीकली करियर मूलांक | Image: Meta AI

अंक विद्या किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को समझने में सहायता करती है, लेकिन इसी के साथ यह आपके करियर का हाल भी बताने में मददगार साबित होती है। ऐसे में अंक ज्योतिष विशेषज्ञ और आध्यात्मिक परामर्शदाता एवं उपचारक डॉ. मधु कोटिया ने बताया की इस हफ्ते आपका करियर या जॉब कैसी रहने वाली हैं। तो आइये जानते हैं इस हफ्ते कैसा रहेगा आपका करियर-

मूलांक 1

मूलांक 1 वालों के लिए हफ्ते की शुरुआत जोश से होगी। कई मौके मिलेंगे, लेकिन ध्यान भटक सकता है। अनेक की जगह केवल एक काम चुनें और उसी पर फोकस रखें। सीनियर आपके काम को नोटिस करेंगे। हफ्ते के अंत में किसी के साथ मिलकर काम करना फायदेमंद रहेगा।

टिप: दिन की शुरुआत एक पॉजिटिव मैसेज या अपडेट से करें।

Uploaded image

मूलांक 2

शुरुआती दिनों में कम्युनिकेशन और कोऑर्डिनेशन पर ध्यान दें। आपकी समझदारी से टीम के मुद्दे सुलझेंगे। सप्ताह के बीच में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से तारीफ या नया अवसर मिल सकता है।

Advertisement

टिप: हर मीटिंग के बाद बातों को याद रखने के लिए छोटा-सा सार भेजें।

मूलांक 3

इस हफ्ते आपके पास आइडियाज की बौछार रहेगी। एक विचार चुनकर बुधवार तक पूरा करें। आपकी क्रिएटिविटी से नए मौके खुलेंगे। सप्ताहांत में कुछ नया सीखने या पढ़ने से एनर्जी रिचार्ज होगी।

Advertisement

टिप: हफ्ते के बीच तक कुछ छोटा लेकिन प्रभावशाली काम पूरा करें।

Uploaded image

मूलांक 4

इन जातकों के लिए अनुशासन आपका सबसे बड़ा हथियार है। हफ्ते की शुरुआत में काम को सिस्टम में लाएं। बुधवार को किसी ऑपरेशनल गलती को ठीक करने से आपकी इमेज मजबूत होगी।

टिप: रोज 2 घंटे का डीप वर्क टाइम तय करें और डिस्टर्ब न हों।

मूलांक 5

यह हफ्ता एक्टिव रहेगा। मीटिंग्स ज्यादा होंगी, लेकिन हर चर्चा को एक छोटे कमिटमेंट में बदलें। छोटे एक्सपेरिमेंट्स करें, लेकिन सीमित रखें। एक साथ अनेक कामों का हिस्सा न बनें।

टिप: हर नए काम के साथ एक पुराना काम खत्म करें।

Uploaded image

मूलांक 6

मूलांक 6 वालों का टीमवर्क और मदद से आपका प्रभाव बढ़ेगा। किसी सीनियर का भरोसा आप जीत सकते हैं। दूसरों की मदद करें लेकिन अपनी सीमाएं तय रखें।

टिप: काम करने के लिए नोट्स जैसा डॉक्यूमेंट बनाएं और टीम से शेयर करें।

मूलांक 7

यह हफ्ता गहराई से सोचने और एनालिसिस का है। आपका रिसर्च किसी बड़ी रणनीति में काम आ सकता है। समझदारी और शांति के साथ तथ्यों के साथ बात करें।

टिप: अपने इनसाइट्स को एक पेज की रिपोर्ट में लिखें।

Uploaded image

मूलांक 8

इस हफ्ते आपका काम बढ़ेगा लेकिन सीमाएं तय करना जरूरी है। सीनियर या क्लाइंट के साथ डीलिंग में नंबर और फैक्ट्स रखें। हफ्ते के अंत में आर्थिक या पद से जुड़ा फायदा हो सकता है।

टिप: दो विकल्पों के साथ एक स्पष्ट सुझाव रखें, इससे कंट्रोल आपके हाथ में रहेगा और सफलता के रास्ते भी खुलेंगे।

मूलांक 9

मूलांक 9 के जातक पुराने काम खत्म करें और नई शुरुआत करें। जोश रहेगा लेकिन इसे सही दिशा में लगाएं। गुरुवार को अपनी बात साफ और पॉजिटिव तरीके से रखें।

टिप: हफ्ते के अंत में अपने हफ्ते की उपलब्धियों का छोटा सार तैयार करें। इससे आपको अगले हफ्ते के लिए मोटिवेशन मिलेगा।

Uploaded image

यह हफ्ता मूलांक 1, 3 और 8 वालों के लिए एक्टिव और मौके भरा रहेगा। मूलांक 2, 6 और 7 वालों को टीम और कम्युनिकेशन पर ध्यान देना चाहिए। जबकि मूलांक 4 और 9 वालों के लिए क्लोजर और स्ट्रक्चर फायदेमंद रहेगा।

यह जरूर पढ़ें: Mulank: इस मूलांक के लोग बातों में आकर गलत इल्जामों में जाते हैं फंस, लेकिन कभी नहीं छोड़ते परिवार और पत्नी का साथ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 21:02 IST