
अपडेटेड 1 November 2025 at 21:47 IST
Mulank: इस मूलांक के लोग बातों में आकर गलत इल्जामों में जाते हैं फंस, लेकिन कभी नहीं छोड़ते परिवार और पत्नी का साथ
अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का एक मूलांक होता है, जो उसकी जन्मतिथि से तय होता है। यह मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बहुत कुछ बताता है। आज हम बात कर रहे हैं उन लोगों की, जिनका मूलांक उन्हें बेहद भावनात्मक, ईमानदार और पारिवारिक बनाता है। हालांकि, ये लोग कभी-कभी दूसरों की बातों में आकर गलतफहमी या झूठे इल्जामों का शिकार भी बन जाते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कौन सा है वो मूलांक?
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है। यह अंक चंद्रमा का होता है, जो भावनाओं, कोमलता और संवेदनशीलता का प्रतीक माना जाता है।
Image: Meta AI
ये लोग दिल से बहुत नरम, सच्चे और भावनात्मक होते हैं। ये लोगों के लिए सोचते हैं, सबका भला चाहते हैं और शांति पसंद करते हैं। लेकिन कई बार यही कोमल स्वभाव और भरोसे की आदत इन्हें मुश्किल में डाल देती है।
Image: Meta AIAdvertisement

संवेदनशील और भावनात्मक स्वभाव वाले
मूलांक 2 के लोग बहुत भावुक होते हैं। ये दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं और किसी को दुखी देख नहीं सकते हैं।
Image: Meta AI
इनका दिल साफ होता है और ये किसी के लिए भी त्याग करने को तैयार रहते हैं। ये लोग वास्तव में परिवार की मजबूती की नींव होते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

बातों में आकर फंस जाते हैं
इन लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी है लोगों पर जल्दी भरोसा करना। कई बार ये दूसरों की बातों में आकर गलतफहमी या झूठे इल्जामों का शिकार हो जाते हैं।
Image: Meta AI
लेकिन सच्चाई के रास्ते पर चलने की वजह से आखिरकार इनकी ईमानदारी सबके सामने आ ही जाती है।
Image: Meta AI
परिवार और पत्नी के लिए समर्पित
मूलांक 2 वाले लोग अपने परिवार और जीवनसाथी से बहुत प्यार करते हैं। ये हर परिस्थिति में अपने परिवार का साथ निभाते हैं।
Image: Meta AI
चाहे समय अच्छा हो या बुरा, पत्नी या पति के रूप में ये बेहद वफादार और समर्पित होते हैं। रिश्तों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
Image: Meta AI
भाग्य देता है दूसरा मौका
इनके जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते हैं, लेकिन इनकी सच्चाई और धैर्य इन्हें फिर से उठने की ताकत देते हैं।
Image: Meta AI
जब सब कुछ बिगड़ता हुआ लगता है, तब भाग्य इन्हें एक नया अवसर देता है जिससे ये फिर से चमक उठते हैं।
Image: Meta AI
इन लोगों को चाहिए कि किसी की बातों में तुरंत न आएं। अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें और हर बात को अपने मन से परखें। अगर ये थोड़ा धैर्य रखें, तो इनका जीवन खुशियों और सफलता से भर सकता है।
Image: Meta AI
मूलांक 2 वाले लोग दिल से सच्चे, संवेदनशील और रिश्तों को निभाने वाले होते हैं। भले ही कभी-कभी ये गलत इल्जामों में फंस जाएं, लेकिन अपने सच्चे दिल और समर्पण से हर रिश्ते को मजबूत बना लेते हैं।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 1 November 2025 at 21:47 IST