अपडेटेड 10 November 2025 at 21:56 IST

Career Mulank Weekly 10 To 16 November 2025: जॉब में होगी तरक्की या बिजनेस में होगा मुनाफा? मूलांक से जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा करियर

Weekly Career Numerology: अपनी जन्मतिथि की मदद लेकर आसानी से किसी भी व्यक्ति का मूलांक जानकर आप उनके बारे में कई चीजें पता लगा सकते हैं, लेकिन ये महज एक अंदाजा होता है।

weekly career mulank from 10 to 16 November 2025 know in detail by expert business and job advice moolank numerology tips
वीकली करियर मूलांक | Image: Meta AI

अंक ज्योतिष के अनुसार इस हफ्ते का समय करियर के लिहाज से कई लोगों के लिए नया जोश और मौके लेकर आ रहा है।

ऐसे में अंक ज्योतिष विशेषज्ञ और आध्यात्मिक परामर्शदाता एवं उपचारक डॉ. मधु कोटिया ने बताया की इस हफ्ते यानी 10 से 16 नवंबर तक में आपका करियर या जॉब कैसी रहने वाली हैं। तो आइये जानते हैं इस हफ्ते कैसा रहेगा आपका करियर-

मूलांक 1

Uploaded image

इस हफ्ते तेज शुरुआत करें और एक बड़े काम पर पूरा ध्यान दें। सीनियर आपके काम को परख सकते हैं, इसलिए जवाब स्पष्ट और संक्षिप्त रखें। गुरुवार को अपनी उपलब्धियों को दिखाने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को टीम के साथ जिम्मेदारी बांटें।

करियर टिप: हर सुबह एक ऐसा मैसेज भेजें जो आपके काम या रिश्तों में वैल्यू बढ़ाए।

Advertisement

लकी कलर: गोल्डन

मूलांक 2

सप्ताह की शुरुआत थोड़ी उलझन भरी हो सकती है, लेकिन आप अपने व्यवस्थित स्वभाव से सब ठीक कर लेंगे। हफ्ते के बीच में एक नया काम या जिम्मेदारी मिल सकती है। शुक्रवार को शांत रहकर टीम की समस्या हल करें।

Advertisement

करियर टिप: हर मीटिंग के बाद क्या तय हुआ, किसकी जिम्मेदारी है और कब तक की रिपोर्ट जरूर भेजें।

लकी कलर: सफेद

Uploaded image

मूलांक 3

नए आइडिया आएंगे, लेकिन एक पर फोकस करें और उसे पूरा करें। बुधवार तक कुछ पब्लिक या ऑफिस में दिखने लायक काम शेयर करें। इससे सीनियर्स का ध्यान आप पर जाएगा।

करियर टिप: हफ्ते के बीच तक एक छोटा लेकिन पब्लिक प्रोजेक्ट पूरा करें।

लकी कलर: पीला

मूलांक 4

संगठन और अनुशासन आपकी ताकत है। हफ्ते के बीच में किसी सिस्टम या प्रोसेस की कमी को सुधारें। शुक्रवार को अपने काम की रिपोर्ट साफ और सटीक तरीके से दिखाएं।

करियर टिप: रोजाना 1-2 घंटे का डीप वर्क टाइम तय करें और उसे डिस्टर्ब न होने दें।

लकी कलर: ब्राउन

मूलांक 5

Uploaded image

कई मीटिंग्स और कामों का दबाव रहेगा, लेकिन आप आसानी से सब संभाल लेंगे। गुरुवार को छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट फायदेमंद रहेंगे। शुक्रवार तक किसी नए प्रोजेक्ट का छोटा नतीजा जरूर दिखाएं।

करियर टिप: हर नया काम शुरू करने से पहले एक पुराना काम खत्म करें।

लकी कलर: हरा

मूलांक 6

सहयोग से प्रभाव बढ़ेगा। किसी साथी की मदद करें लेकिन अपनी सीमाएं तय रखें। शुक्रवार को ‘ना’ कहना सीखें ताकि आपकी वैल्यू बनी रहे।

करियर टिप: अपनी टीम के साथ “मेरे साथ कैसे काम करें” वाला एक छोटा गाइड शेयर करें।

लकी कलर: हल्का हरा या गुलाबी

Uploaded image

मूलांक 7

आपका फोकस और रिसर्च स्किल चमकेंगे। हफ्ते के बीच में कोई महत्वपूर्ण इनसाइट सामने आएगी। शुक्रवार को किसी नए स्ट्रैटेजिक काम में बुलावा मिल सकता है।

करियर टिप: अपने रिसर्च को 1-पेज के सारांश में बदलें और साझा करें।

लकी कलर: नीला

मूलांक 8

हफ्ते की शुरुआत में काम का दायरा बढ़ सकता है, इसलिए सीमाएं तय करें। गुरुवार को ठोस नतीजे और आंकड़े दिखाएं। शुक्रवार को पैसे या पद से जुड़ी चर्चा में आत्मविश्वास रखें।

करियर टिप: हर मीटिंग में दो विकल्प और एक सिफारिश लेकर जाएं।

लकी कलर: ग्रे

मूलांक 9

Uploaded image

पुराने अधूरे काम निपटाएं और नई शुरुआत के लिए जगह बनाएं। गुरुवार को टीम या क्लाइंट के लिए आवाज उठाएं लेकिन शांत तरीके से। शुक्रवार को अगले 90 दिनों की दिशा तय करें।

करियर टिप: हफ्ते के अंत में अपने हफ्ते का छोटा सारांश भेजें जैसे क्या पूरा हुआ, क्या सीखा, और आगे क्या करना है।

लकी कलर: हल्का लाल

इस हफ्ते करियर में प्रगति उन्हीं लोगों को मिलेगी जो स्पष्ट, संयमित और समय के पाबंद रहेंगे।

यह जरूर पढ़ें: 11:11 Portal: 11 नवंबर 2025 को होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी, जानें कैसे करें Manifest

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 21:56 IST