अपडेटेड 1 May 2025 at 10:26 IST

Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी आज, नोट करें मुहूर्त और पूजा विधि

Vinayak Chaturthi 2025: आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के अवसर पर आप किस समय पूजा कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Lord Ganesha
विनायक चतुर्थी | Image: Pexels

Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) का व्रत हर महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है। जो कि आज यानी गुरुवार, 1 मई को रखा जा रहा है। इस दिन विशेष रूप से भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। कहते हैं जो व्यक्ति गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर उनका व्रत करता है उससे प्रभु खुश होकर व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

ऐसे में आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के मौके पर आप किस मुहूर्त में गणेश भगवान की पूजा कर सकते हैं।  

विनायक चतुर्थी 2025 मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2025 Muhurat)

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो चुकी है जिसका समापन 01 मई को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक वैशाख माह की विनायक चतुर्थी गुरुवार, 1 मई को मनाई जा रही है।

01 मई, विनायक चतुर्थी के दिन सुबह 11 बजकर 17 मिनट से लेकर सुबह 11 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आप भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं।  

Advertisement

विनायक चतुर्थी 2025 पूजा विधि (Vinayak Chaturthi 2025 Puja Vidhi)

  • विनायक चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर गणेश जी का ध्यान करें।
  • इसके बाद स्नान कर स्वच्छ व पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
  • अब पूजा स्थल या घर के मंदिर को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें।
  • इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर साफ पीले या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • अब गणेश जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक और धूप जलाएं।
  • इसके बाद गणेश जी को रोली, अक्षत से तिलक करें और उन्हें फूल, फल दूर्वा घास, मिठाई आदि चीजें अर्पित करें।
  • भोग के लिए गणपति भगवान को मोदक या लड्डू अर्पित करें। ये गणेश जी को अति प्रिय है।
  • इसके बाद गणेश जी आरती करें और आखिर में गणेश जी से कृपा, सुख, समृद्धि और धन वृद्धि की प्रार्थना करें।
  • अब गणेश जी को अर्पित किया गया भोग घर के सभी सदस्यों में प्रसाद के रूप में वितरित करें। 

ये भी पढ़ें: May 2025 Bank Holiday List: जल्द निपटा लें सारे काम, मई में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 10:26 IST