अपडेटेड 1 May 2025 at 09:35 IST

May 2025 Bank Holiday List: जल्द निपटा लें सारे काम, मई में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank Holidays list of May 2025: आइए जानते हैं कि मई के महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
Bank Closed
मई 2025 बैंक हॉलिडे की लिस्ट | Image: Shutterstock

Bank Holidays In May 2025: आज यानी गुरुवार से मई महीने की शुरुआत हो रही है। हर महीने की शुरुआत में लोगों की नजर आने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट पर होती है। इस बार भी भारतीय रिजर्व बैंक ने मई के महीने में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टी को लेकर एक लिस्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि कौन सी तारीख को किस अवसर के चलते बैंक बंद रहेंगे।

मई के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा काम पेंडिंग है तो आपको उसे अभी पूरा कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि मई के महीने में (Bank Closed Or Open Today) बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं।  बैंक हॉलिडे की ये लिस्ट (Bank Holiday List) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई है।

मई 2025 बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holiday List)

RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक मई के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में।

1 मई (गुरुवार): मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement

4 मई (रविवार): रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण देशभर में बैंक अवकाश रहेगा।

9 मई (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के कारण पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement

10 मई (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

11 मई (रविवार): रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण देश भर के बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा के कारण कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा। इन राज्यों में त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश,मिजोरम, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, और श्रीनगर शामिल हैं।

6 मई (शुक्रवार): सिक्किम राज्य दिवस के कारण केवल सिक्किम में बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

18 मई (रविवार): रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

24 मई (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश भर में बैंक अवकाश रहेगा।

25 मई (रविवार): रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों में कोई काम नहीं होगा।

26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम जयंती के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती के कारण हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, और हरियाणा में बैंक अवकाश रहेगा।

30 मई (शुक्रवार): गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस के कारण पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: May 2025 Month: आज से मई का महीना शुरू, जानिए किस तारीख को पड़ेगा कौन-सा व्रत और त्योहार

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 09:35 IST