अपडेटेड 29 December 2025 at 13:38 IST
Tuesday Remedies: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में क्या चढ़ाने से पूरी हो सकती हैं मनोकामनाएं, जानें सही नियम
Tuesday Remedies: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से और कुछ उपाय हैं, जिसे करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Tuesday Remedies: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वहीं मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही व्यक्ति की मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है। यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है, कार्यों में बाधा आ रही है या मानसिक अशांति बनी रहती है, तो मंगलवार के दिन किए गए कुछ विशेष उपाय आपके जीवन की दिशा बदल सकते हैं।
आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को क्या चढ़ाने से लाभ हो सकता है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाएं सिंदूर
हनुमान जी को 'संकट मोचन' कहा जाता है। हनुमान जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। मंगलवार को उन्हें चमेली के तेल में मिलाकर सिंदूर अर्पित करने से आरोग्य और लंबी आयु का वरदान मिलता है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाएं बेसन के लड्डू
बजरंगबली को मीठा बहुत पसंद है। अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए उन्हें बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं और उसे गरीबों में बांट दें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
Advertisement
मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाएं पान का बीड़ा
यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है, तो हनुमान जी को एक विशेष बिना कसैली वाला पान का बीड़ा चढ़ाया जाता है। इसमें केवल गुलकंद, खोपरा और कत्था डलवाएं। इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Black Vs White Sesame Seeds: सफेद या काले तिल, सर्दियों में कौन से हैं सबसे ज्यादा फायदेमंद? जानें लें खाने का सही तरीका
Advertisement
मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाएं तुलसी दल
अगर आपकी कोई इच्छा है तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी दल चढ़ाएं। इससे पवनपुत्र हनुमान बेहद प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जी की पूजा करने के नियम क्या है?
- हनुमान जी की पूजा शुद्धता के साथ करें।
- हनुमान जी की पूजा सुबह जल्दी या शाम के समय करना सबसे उत्तम माना जाता है। शाम की पूजा में 'हनुमान चालीसा' या 'सुंदर कांड' का पाठ विशेष प्रभावी होता है।
- पूजा करते समय हमेशा लाल रंग के आसन का प्रयोग करें और अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें।
- हनुमान जी के सामने गाय के घी का दीपक या चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 13:38 IST