अपडेटेड 5 January 2026 at 14:32 IST

Tuesday Remedies: साल 2026 के पहले मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, जानें पूजा सामग्री और महत्व

Tuesday Remedies: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में पूजा विधि, सामग्री और महत्व के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 Tuesday Remedies
Tuesday Remedies | Image: Freepik

Tuesday Remedies:  ज्योतिष  शास्त्र में हर दिन का विशेष महत्व बताया गया है। वहीं मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करने व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं और जीवन में खुशियां आती है। इतना ही नहीं, अगर किसी जातक की कुंडली में मंगलदोष है तो इस दिन हनुमान जी की पूजा से मंगलदोष के अशुभ प्रभावों से छुटकारा मिल सकता है। 

अब ऐसे में मंगलवार के दिन किस विधि से हनुमान जी की पूजा करें और पूजा सामग्री क्या है,पूजा का महत्व क्या है? इसके बारे में जानते हैं।

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सामग्री 

  • हनुमान जी की मूर्ति 
  • लाल कपड़ा
  • अक्षत 
  • लाल फूल
  • सिंदूर
  • चमेली का तेल
  • जनेऊ
  • कलावा 
  • दीपक
  • घी या सरसों का तेल
  • धूपबत्ती 
  • कपूर
  • चना और गुड़
  • तुलसी दल

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा किस विधि से करें? 

  • मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से संकटों का नाश होता है और सुख-समृद्धि आती है।
  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें। हनुमान जी को लाल या नारंगी रंग बहुत प्रिय है, इसलिए संभव हो तो इसी रंग के कपड़े पहनें।
  • पूजा घर को साफ करें और गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें। एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
  • हाथ में जल लेकर अपनी मनोकामना का ध्यान करते हुए पूजा का संकल्प लें।
  • हनुमान जी के सामने दीपक और धूप जलाएं।
  • हनुमान जी की प्रतिमा के सामने सिंदूर और चमेली के साथ-साथ चोला चढ़ाएं। 
  • उसके बाद हनुमान जी के मंत्रों का जाप जरूर करें। 
  • आखिर में हनुमान जी की आरती करें। 
  • आप रामस्तुति का पाठ अवश्य करें।

ये भी पढ़ें - Winter Skin Care: किचन में रखी ये 2 चीजें चमका सकती है आपका चेहरा, जानें कब और कैसे लगाएं 

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और मंगलदोष के अशुभ प्रभावों से भी छुटकारा मिल सकता है। 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 14:32 IST