अपडेटेड 5 January 2026 at 11:46 IST

Winter Skin Care: किचन में रखी ये 2 चीजें चमका सकती है आपका चेहरा, जानें कब और कैसे लगाएं

Winter Skin Care: क्या आपके भी चेहरे की चमक डल होती जा रही है तो हम आपको इस लेख में नेचुरल होम स्किन केयर टिप्स के बारे में बताएंगे। साथ ही इसे कब और कैसे लगाना है?

Winter Skin Care
Winter Skin Care | Image: Freepik

Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में हमारे चेहरे की चमक नमी होने के कारण कम हो जाती है। ठंडी हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती हैं, जिससे चेहरा रूखा, बेजान और काला नजर आने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी त्वचा की समस्याओं का समाधान आपके किचन में ही छिपा है? आज हम बात करेंगे किचन में मौजूद दो ऐसे चीजों की, जिसे चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन चमक सकती है और ठंड में आपका चेहरा बेजन नहीं दिखेगा। इन चीजों को चेहरे पर कब और कैसे लगाना है?

चेहरे पर लगाएं शहद 

शहद नेचुरल फेस हीलर होता है। यह हवा से नमी सोखकर आपकी त्वचा में लॉक कर देता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुहासों को रोकते हैं और सर्दियों में होने वाली जलन को कम करते हैं।

चेहरे पर लगाएं मलाई 

आपने अक्सर दादी या नानी से चेहरे पर मलाई लगाने के बारे में सुना होगा। बता दें, 'दूध की मलाई' सर्दियों के लिए सबसे बेहतरीन मॉइस्चराइजर है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की डेड सेल्स को हटाता है और फैट त्वचा को गहराई से पोषण देता है।

ये भी पढ़ें - Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची वर्ल्ड कप चैंपियन दीप्ति शर्मा, मिली जीवन की ये अनमोल सीख

Advertisement

शहद और मलाई चेहरे पर कब लगाएं? 

  • आधा चम्मच शहद लें और उसमें दो बूंद नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • इसे आप सुबह नहाने से पहले या शाम को ऑफिस से आने के बाद लगा सकते हैं। हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।
  • इसके बाद आप रात में एक चम्मच मलाई में एक चुटकी बेसन और हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। जब यह हल्का सूख जाए, तो इसे रगड़कर साफ करें और ताजे पानी से धो लें।
  • रात को सोने से पहले मलाई का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। रात भर यह आपकी स्किन को रिपेयर करती है। जिससे सुबह चेहरा खिला-खिला दिखता है।

स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

  • अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो चेहरे पर लगाने से पहले इसे गर्दन या हाथ पर लगाकर चेक जरूर करें।
  • सर्दियों में बहुत ज्यादा गर्म पानी से चेहरा न धोएं, इससे स्किन और ज्यादा ड्राई हो जाती है। हमेशा गुनगुने पानी से धोएं।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 11:46 IST