अपडेटेड 12 August 2025 at 14:49 IST
Surya Gochar 2025: सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने से इन 4 राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता और होगा धन लाभ, कहीं आप भी तो नहीं?
Surya Gochar : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर का विशेष महत्व है। जब भी इनकी चाल में बदलाव होता है तो इसका असर कई जातकों के दैनिक जीवन पर पड़ता है। अब ऐसे में सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने जा रहा है। जिससे कुछ राशियों को लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Surya Gochar : ज्योतिष शास्त्र में जब भी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो इससे व्यक्ति को शुभ और अशुभ परिणाम उसी हिसाब से मिलते हैं। अभी सूर्य फिलहाल कर्क राशि में हैं और इनका राशि परिवर्तन सिंह राशि में जल्द ही होने जा रहा है। सूर्य सिंह राशि में 17 अगस्त 2025 को प्रवेश करेंगे। जिससे कुछ राशियों के दैनिक जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है। आपको बता दें, सूर्य को मान-सम्मान और पिता का कारक माना गया है और सूर्य जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो इससे करियर और व्यापार में सफलता मिलती है।
अब ऐसे में सूर्य गोचर से किन राशियों को लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
सूर्य गोचर से मिथुन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ
सूर्य गोचर से मिथुन राशि के जातकों को करियर में नए अवसर मिलेंगे। सूर्य गोचर इस राशि के व्यापारियों के लिए धन लाभ लेकर आया है। आर्थिक रूप से इस राशि के जातकों को लाभ होने की संभावना है। मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां अब धीरे-धीरे कम हो जाएंगी। इस दौरान आप अपनी वाणी पर संयम रखें।
सूर्य गोचर से सिंह राशि वालों को मिलेगा मान-सम्मान
सूर्य गोचर से सिंह राशि के जातकों को सुख की अनुभूति होगी। इस राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। मिथुन राशि के जो जातक किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें सफलता मिल सकती है। सेहत का आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
Advertisement
सूर्य गोचर से तुला राशि वालों की मनोकामना होगी पूरी
तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर नौकरी में प्रमोशन लेकर आया है। इस राशि के जातकों के आय में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इस राशि के बिजनेस अगर डील करने जा रहे हैं तो आपको लाभ हो सकता है। तुला राशि के जातकों की कोई इच्छा पूरी हो सकती है। जिससे इनकी मानसिक शांति बनी रहेगी और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
Advertisement
ये भी पढ़ें - जन्माष्टमी के दिन जरूर करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, जीवन में आ रही सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर!
सूर्य गोचर से कुंभ राशि वालों को मिलेंगे नए अवसर
सूर्य गोचर कुंभ राशि वालों के कुंडली के 7वें भाव में होने जा रहा है। इस दौरान कठिन परिस्थिति में भी सफलता मिल सकती है। प्रेम संबंधी मामले में कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य गोचर अनुकूल रहना वाला है। आपको नेम-फेम मिल सकता है। आर्थिक रूप से भी आपके लिए यह गोचर सकारात्मक रहेगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 14:49 IST