अपडेटेड 7 May 2025 at 09:08 IST
Sindoor: किस देवी से जुड़ा है सिंदूर लगाने का रहस्य? जानिए खास बातें
Sindoor: क्या आप जानते हैं कि लाल सिंदूर का नाता कुछ देवियों से जुड़ा हुआ है? आइए हम आपको बताते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें लगभग 28 लोगों की जानें गई थीं। इसी आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। जिसमें करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। हर किसी के मन में यह सवाल है कि इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर ही क्यों रखा गया।
दरअसल, भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में सिंदूर का बेहद खास महत्व है। सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि किसी भी हिंदू विवाहिता का श्रृंगार बिना सिंदूर के अधूरा होता है। सिंदूर लगाने से एक देवी की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है। ऐसे में सिंदूर से जुड़े कई ऐसी रोचक बातें और रहस्य हैं जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो। आइए जानते हैं कि सिंदूर का रहस्य किस देवी से जुड़ा हुआ है और इसका धार्मिक महत्व क्या है।
किस देवी से है सिंदूर का नाता?
हिन्दू धर्म में सिंदूर को मां दुर्गा का प्रतीक माना गया है। विवाह के समय पति द्वारा पत्नी की मांग में पहली बार सिंदूर भरा जाता है। ये पति के प्रति उसके समर्पण को दर्शाता है। मान्यता है कि माता पार्वती ने सबसे पहले अपनी मांग में सिंदूर लगाया था, जब उन्होंने भगवान शिव से विवाह किया था। यह सिंदूर उनके सौभाग्य, समर्पण और शिव के प्रति प्रेम का प्रतीक बना।
लाल रंग का सिंदूर मां पार्वती की ऊर्जा को भी दर्शाता है। यही कारण है कि सिंदूर लगाने से मां पार्वती से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। मां दुर्गा और देवी पार्वती के अलावा सिंदूर माता लक्ष्मी के सम्मान का प्रतीक भी है। धार्मिक अनुष्ठान और तीज-त्योहारों पर सिंदूर का उपयोग करना काफी जरूरी होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
Advertisement
माता सीता से भी जुड़ा से सिंदूर का किस्सा
रामायण के अनुसार माता सीता भगवान राम जी से विवाह के बाद अपनी मांग में रोज श्रृंगार सिंदूर भरती थीं। जब एक बार श्री हनुमान जी ने माता सीता से प्रश्न पूछा कि मां सीता आप सिंदूर क्यों लगाती हैं, तो माता ने उत्तर दिया था कि सिंदूर लगाने से भगवान श्री राम की उम्र लंबी होती है। इससे भगवान श्री राम को खुशी मिलती है। जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ होने से व्यक्ति की आयु भी बढ़ती है। इस बात को सुनने के बाद से ही राम भक्त हनुमान भी श्री राम की लम्बी आयु के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने लगे थे।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 09:08 IST