अपडेटेड 27 November 2025 at 08:43 IST

Silver: इन राशियों के जातकों को नहीं पहननी चाहिए चांदी, पैसों की तंगी के साथ सेहत को भी हो सकता है नुकसान

What Happen If We Wear Silver: चांदी सभी के लिए फायदेमंद नहीं होती है। अगर आप चांदी पहनना चाहते हैं तो पहले अपनी राशि जान लें। सही धातु पहनने से जीवन में सकारात्मकता आती है, जबकि गलत धातु नुकसान भी पहुंचा सकती है।

silver ornaments wil be harmful for these 3 zodiac signs according to astrology know why
Silver | Image: AI

Astrology Tips On Silver: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या को बहुत बारीकी से माना जाता है और लगभग सभी शुभ कार्य इसी के अनुसार तय की जाती है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर धातु का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। जैसे सोना गुरु ग्रह से जुड़ा माना जाता है, वैसे ही चांदी का संबंध चंद्रमा से होता है। चंद्रमा मन, भावनाओं और शांति का कारक ग्रह है। लेकिन ज्योतिष के मुताबिक कुछ राशियों के लिए चांदी शुभ नहीं मानी जाती।

इन राशियों के लिए चांदी पहनना होता है शुभ

ज्योतिष के अनुसार कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए चांदी बहुत शुभ मानी जाती है। ये तीनों ही जल तत्व की राशियां हैं और चांदी का संबंध भी जल तत्व से है। चांदी पहनने से इन लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा चांदी के बर्तन या आभूषण का इस्तेमाल करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जिससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और पति-पत्नी के बीच अच्छा तालमेल बना रहता है।

Uploaded image

इन राशियों को चांदी पहनने से बचना चाहिए

वैदिक ज्योतिष के अनुसार मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों को चांदी पहनने से परहेज करना चाहिए। ये तीनों अग्नि तत्व की राशियां हैं, जबकि चांदी जल तत्व से जुड़ी है। जल और अग्नि एक-दूसरे के विरोधी तत्व माने जाते हैं। अगर इन राशियों के लोग चांदी पहनते हैं तो सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा पैसों की तंगी बढ़ सकती है। आपके फिजूल खर्चे बढ़ने लगते हैं और मानसिक तनाव भी हो सकता है।

यह जरूर पढ़ें:  Bangle Designs: साड़ी से लेकर सूट तक के साथ हाथों पर खूब जचेंगी ये लाल-हरी चूड़ियां, देखें नए डिजाइंस

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 08:43 IST