अपडेटेड 14 August 2025 at 09:15 IST

Shri Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का व्रत गलती से टूट जाए तो घबराएं नहीं...जरूर करें 3 खास उपाय, मिलेगा पूर्ण फल

Shri Krishna Janmashtami 2025: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। अब ऐसे में अगर कोई भक्त इस दिन व्रत रख रहा है और व्रत गलती से टूट जाए तो परेशान न हों। आइए इस लेख में विस्तार से कुछ उपायों के बारे में जानेंगे जिससे व्रत टूटने के बाद भी पूर्ण फल मिल सकता है।

Krishna Janmashtami 2025
Fast Krishna Janmashtami | Image: Freepik

Shri Krishna Janmashtami 2025: सनातन धर्म में जन्माष्टमी का व्रत सुख-सौभाग्य का कारक माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से भक्तों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। जन्माष्टमी के दिन भक्त लड्डू गोपाल की सेवा जरूर करें। अगर आप उनकी पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो आप केवल स्नान और सेवा मात्र से ही उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। अब ऐसे में कई भक्त जन्माष्टमी के दिन व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि अगर गलती से या फिर किसी कारणवश व्रत टूट जाए तो क्या करना चाहिए?

आइए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपायों को करने के बारे में बताएंगे। जिससे आपको व्रत खंडित होने के बाद ही उतना ही शुभ परिणाम मिल सकता है।

अगर जन्माष्टमी का व्रत टूट जाए तो क्या करना चाहिए? 

सनातन धर्म में जन्माष्टमी का व्रत सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए रखा जाता है और मन के साथ-साथ आत्मिक शुद्धि के लिए रखा जाता है। वहीं किसी भा व्रत को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक मान्य माना जाता है। अगर इसी बीच व्रती गलती से खाना खा लेता है तो उसे बहुत अफसोस है कि अब क्या करें? लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ विशेष उपायों को करने से ही शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण से इस तरह क्षमा मांगें

अगर गलती से आपका व्रत टूट जाता है तो आप भगवान श्रीकृष्ण के सामने बैठें और उनसे क्षमा मांगें। क्षमा मांगने से पहले एक आसन पर बैठें और हाथ में गंगाजल लेकर शुद्धि करें और उसके बाद क्षमा मांगें।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Janmashtami 2025 Kab Hai: 15, 16 या 17 अगस्त कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व? जानें पूजा से लेकर पारण मुहूर्त, नियम और महत्व

व्रत खंडित हो जाए तो करें इन मंत्रों का जाप

अगर आपका व्रत खंडित हो जाए तो भगवान श्रीकृष्ण के मंत्रों का जाप जरूर करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तुलसी माला से ही इस मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का 11 बार जाप करें। 

Advertisement
  • मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन। यत्पूजितं मया देवा परिपूर्ण तदस्तु मे॥
  • ॐ श्री विष्णवे नमः क्षमा याचना समर्पयामि॥
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

व्रत खंडित हो जाए तो करें पीले रंग के वस्त्र का दान

अगर आपका व्रत किसी कारणवश टूट गया हो तो आप इस दिन पीले रंग के वस्त्र का दान विशेष रूप से करें। इससे लाभ हो सकता है और कुंडली में स्थित गुरु ग्रह की अशुभ परिणाम से भी छुटकारा मिल सकता है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 09:12 IST