अपडेटेड 6 January 2026 at 14:42 IST

Shattila Ekadashi 2026 Daan: षटतिला एकादशी के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, दरिद्रता होगी दूर; घर में आएंगी खुशियां

Shattila Ekadashi 2026 Daan: हिंदू धर्म में षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। इस दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसका दान करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Shattila Ekadashi 2026 Daan
Shattila Ekadashi 2026 Daan | Image: Freepik

Shattila Ekadashi 2026 Daan: सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, और माघ मास के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी का स्थान बेहद खास माना गया है। वर्ष 2026 में षटतिला एकादशी का पावन पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना के साथ-साथ 'तिल' के महत्व के बारे में बताया गया है। 

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किया गया दान न केवल हमारे पापों का नाश करता है, बल्कि घर में खुशहाली और आर्थिक संपन्नता भी लाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप षटतिला एकादशी के दिन विधिवत रूप से पूजा-पाठ  कर सकते हैं और दान-पुण्य कर सकते हैं। 

अब ऐसे में इस दिन क्या दान करने से लाभ हो सकता है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

षटतिला एकादशी के दिन करें तिल का दान 

षटतिला एकादशी पर काले तिल का दान करना स्वर्ण दान के समान फलदायी माना गया है। यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या कार्यों में बाधा आ रही है, तो किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को तिल से भरा पात्र दान करें। इतना ही नहीं, तिल का दान करने से पितृदोष से भी छुटकारा मिल सकता है।

Advertisement

षटतिला एकादशी के दिन करें गुड़ का दान 

षटतिला एकादशी के दिन गुड़ का दान करने का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि गुड़ का दान करने से कुंडली में सूर्य और गुरु की स्थिति मजबूत होती है। इससे समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - Chandra Grahan 2026: नए साल में अब जल्द लगने जा रहा है चंद्र ग्रहण, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

Advertisement

षटतिला एकादशी के दिन करें अन्न का दान 

षटतिला एकादशी पर सप्तधान्य यानी कि सात प्रकार का अनाज का दान करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन अन्न का दान करने से अन्न भंडार कभी खाली नहीं होता है। यदि आप पूरे अनाज का दान नहीं कर सकते, तो चावल और दाल की खिचड़ी का दान करना भी शुभ होता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 14:42 IST