अपडेटेड 9 October 2024 at 20:09 IST
Ashtami: कल नहीं परसों रखा जाएगा महाअष्टमी का व्रत, जानें कब से कब तक है तिथि और पूजा का मुहूर्त
MahaAshtami date: इस बार शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि में काफी कंफ्यूजन है, तो आए जानते हैं अष्टमी तिथि की शुरुआत कब से हो रही है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Ashtami ka vrat kb rakha jayega: 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि का समापन 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को होगा। इस बार शारदीय नवरात्रि पूरे नौ दिनों की है, लेकिन बावजूद इसके अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है। दरअसल, इस बार नवरात्र के तिथि में वृद्धि और लोप है, जिसकी वजह से यह समस्या खड़ी हुई हैं। ऐसे में काफी लोग असमंज्स में हैं कि अष्टमी तिथि (kab rakha jayega ashtami vrat) का व्रत कब रखें। तो चलिए जानते हैं अष्टमी तिथि कब से कब तक है और इसका व्रत कब रखना मान्य होगा।
शास्त्रों के मुताबिक सप्तमी युक्त अष्टमी तिथि (Ashtami tithi kab hai) का व्रत नहीं करना चाहिए। जिस तिथि में सूर्योदय न हो, उस तिथि का लोप माना जाता है। वहीं 10 अक्टूबर को सप्तमी युक्त अष्टमी पड़ रही है। ऐसे में इस दिन अष्टमी का व्रत नहीं रखा जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि कब से कब तक अष्टमी तिथि (Ashtami puja shubh muhurat) है और इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
कब से कब तक है अष्टमी तिथि? (kab hai ashtami)
पंचांग के मुताबिक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी (Ashtami) तिथि 10 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू होगी, जो अगले दिन 11 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी, जिसका समापन 12 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर होगा। ऐसे में अष्टमी और नवमी तिथि का व्रत ही दिन पड़ रहा है। वहीं अष्टमी का व्रत 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को ही रखना शुभ होगा।
इस मुहूर्त में कर लें अष्टमी की पूजा
पंचांग के मुताबिक 11 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी (Ashtami puja muhurat) तिथि मनाई जाएगी। वहीं इसी दिन नवमी भी लग रही है। ऐसे में अष्टमी का व्रत रखने वाले लोग शुभ मुहूर्त में पूजा कर लें। अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 9 बजकर 14 मिनट तक है। वहीं इस दिन अमृत मुहूर्त भी है जो सुबह 9 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 20:09 IST