sb.scorecardresearch

Published 12:01 IST, October 10th 2024

Kanya Pujan 2024: कन्या पूजन के बाद कलश का क्या करें?

Kanya pujan ke baad kalash ka kya karen: नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना होती है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि कन्या पूजन के बाद कलश का क्या करें।

kalash
Kanya Pujan 2024: कन्या पूजन के बाद कलश का क्या करें? | Image: shutterstock

Kanya pujan ke baad kalash ka kya karen: शारदीय नवरात्रि समाप्त होने वाले हैं। ऐसे में बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना कर माता के आगे रखा जाता है और नौ दिन उस कलश की पूजा की जाती है। लेकिन जब नवरात्रि समाप्त हो जाते हैं और कन्या पूजन हो जाता है तो उस कलश का क्या करना चाहिए, अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है। यदि आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो आपको इसका उत्तर जानने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। 

आज का हमारे लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नवरात्रि (Shardiya Navratri 2024) के दौरान कन्या पूजन के बाद कलश (Navratri kalash 2024) का क्या करें। पढ़ते हैं आगे… 

कन्या पूजन के बाद कलश का क्या करें?

नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है। बता दें कि कहते हैं, यदि घट स्थापना न की जाए तो नवरात्रि की पूजा अधूरी है। पूजन के बाद घट स्थापना को यानी कलश की स्थापना को चौकी से हटा दें। इसके लिए सबसे पहले आप कलश के ऊपर रखें नारियल की चुनरी को अलग करें और उसे एक स्वच्छ जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा आप दशमी वाले दिन करें। अब उस दिन कलश का भी और उसके अंदर के पानी को भी विसर्जन करें। हालांकि उससे पहले आप कलश के पानी का छिड़काव पूरे घर में करें इससे नकारात्मकता दूर होती है। अब आपने जो नारियल कलश के ऊपर रखा है, उसको अपने घर के किसी पुरुष से छिलवाकर और उसका प्रसाद तैयार करें और कन्याओं में बाटें। हालांकि कुछ लोग अपने घर की तिजोरी में नारियल को प्रसाद के रूप में रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से विशेष कृपा मां की होती है।

ये भी पढ़ें - Kanya Pujan:कन्या पूजन के वक्त जरूर बोलें ये मंत्र, करें आरती और स्तोत्र

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 12:01 IST, October 10th 2024