sb.scorecardresearch

Published 13:21 IST, October 3rd 2024

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में कौन-कौन से 10 काम नहीं करने चाहिए?

What is not allowed during Navratri? नवरात्रि के दिनों में क्या नहीं करना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

What is not allowed during Navratri?
What is not allowed during Navratri? | Image: freepik

What can't we do in Navratri: नवरात्रों के दिनों में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। ऐसे में व्रत इन दिनों संयम के साथ-साथ अनुशासन की भी जरूरत होती है। बता दें कि नवरात्रि के दिनों में व्यक्ति को कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। वरना उनका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है। ऐसे में इन कामों के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नवरात्रि के व्रत (Navratri Vrat 2024) के दौरान व्यक्ति को किन कामों को करने से बचना चाहिए। पढ़ते हैं आगे…

नवरात्रि के दिनों में क्या नहीं करना चाहिए?

  1. व्रत रखने वाले लोगों को नवरात्रि के दिनों में दाढ़ी मूछ या बाल नहीं कटवाने चाहिए। इसके अलावा व्रत के दौरान नाखून भी नहीं काटने चाहिए। 
  2. बता दें कि यदि आप नवरात्रि के दिनों में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो ऐसे में अपने घर को बिल्कुल भी खाली ना छोड़ें। 
  3. नवरात्रों के दिनों में प्याज, लहसुन और नॉनवेज को भी नहीं खाना चाहिए। इन खानों को घर में भी न बनाएं। 
  4. 9 दिनों तक व्यक्ति को बिना धुले कपड़े और गंदे कपड़ों का चयन भी नहीं करना चाहिए। 
  5. जिन लोगों ने व्रत रखा है उन लोगों को चमड़े की चीजों का इस्तेमाल जैसे कि चमड़े की बेल्ट, चमड़े की चप्पल, जुते, बैग आदि का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। 
  6. जिन लोगों ने व्रत रखा है वे लोग 9 दिन नींबू को भी ना काटें। 
  7. व्रत के दौरान अनाज और सादा नमक का सेवन न करें। केवल सेंधा नमक का सेवन करें। 
  8. वहीं नवरात्रि के दिनों में आप दिन में भी सोने से बचें। 
  9. व्यक्ति को नवरात्रि का खाना जमीन पर बैठकर खाना चाहिए।
  10. साथ ही नवरात्रि व्रत के दौरान  शारीरिक संबंध बनाने से भी बचें।

ये भी पढ़ें - Navratri Fast: कौन लोग न रखें नवरात्रि व्रत? जान लें इसे रखने के नियम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 13:21 IST, October 3rd 2024