अपडेटेड 17 May 2025 at 08:57 IST
Hanuman Puja: शनिवार को जरूर करें भगवान हनुमान की पूजा, मिलते हैं कई लाभ
Hanumanji: आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से व्यक्ति को क्या-क्या लाभ होते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Hanumanji ki puja: शनिवार का दिन वैसे तो भगवान शनि को समर्पित किया गया है, लेकिन इस दिन भगवान हनुमान की पूजा भी की जाती है। कहते हैं शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना बेहद शुभ और फलदायी होता है। इस दिन पूजा करने से भगवान हनुमान अपने भक्त के सभी संकट हर लेते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से आपको क्या-क्या फायदा हो सकता है।
शनिवार को हनुमान जी की पूजा के लाभ (Benefits of worshiping Hanuman ji on Saturday)
संकटों से रक्षा
हनुमान जी को 'संकटमोचन' भी कहा जाता है। शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सभी प्रकार के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक कष्ट दूर होते हैं।
शत्रुओं से छुटकारा
Advertisement
हनुमान जी की पूजा से साहस, आत्मबल और निर्भयता की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस दिन पूजा करने से हनुमान जी अपने भक्तों की शत्रु बाधाओं से रक्षा करते हैं।
शनि दोष से मुक्ति
Advertisement
हनुमान जी को शनि देव का परम भक्त माना जाता है। ऐसे में अगर आप शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं तो हनुमान जी की कृपा से शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं और शनि की साढ़ेसाती और ढैया जैसे कष्ट टल जाते हैं।
स्वास्थ्य लाभ
नियमित रूप से और शनिवार के दिन हनुमान पूजा करने से मानसिक तनाव कम होता है और मन स्थिर और शांत रहता है। जिससे शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।
भूत-प्रेत बाधा से दूर
शनिवार को हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और आप हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं।
शनिवार को कैसे करें हनुमान पूजा (Hanumanji ki puja vidhi)
- शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- अब मंदिर में एक लकड़ी की चौकी स्थापित कर उस पर हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर रखें।
- इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति पर चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाएं।
- भगवान के समीप घी का दीपक और धूप जलाएं।
- हनुमान जी को विशेष रूप से गुलाब के फूल अर्पित करें।
- इसके बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड या हनुमानाष्टक का पाठ करें।
- गुड़ और चने या बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं।
- पूजा के पश्चात शनि देव को तेल अर्पित करें और हनुमान जी से कृपा की प्रार्थना करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 08:57 IST