अपडेटेड 16 November 2024 at 16:46 IST

Shani Sade Sati: 12 साल तक इन राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, जानें किस राशि पर रहेगी साढ़ेसाती

Sade Sati: जब भी शनि देव गोचर करते हैं, तो कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म होती है, तो कुछ पर शुरू। आइए जानते हैं अब किस पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ने वाली है।

Shani Sade Sati
इन राशियों पर शुरू होने वाली है साढ़ेसाती | Image: AI

Shani Dev Ki Tedhi Nazar: ज्योतिष शास्त्र और वैदिक पंचांग (Astrology and Vedic Almanac) के मुताबिक जब भी शनि देव किसी राशि में गोचर करते हैं, तो कुछ पर उनका सकारात्मक तो कुछ पर नकारात्म प्रभाव पड़ता है। वहीं शनि के राशि परिवर्तन (Zodiac Signs Change) से कुछ राशियों की साढ़ेसाती (Sade Sati) खत्म होती है, तो कुछ की शुरू हो जाती है। जिन राशियों पर शनि देव की तिरछी नजर होती है, तो उनकी साढ़ेसाती (Kis Rashi Par Shuru Hogi Sade Sati) शुरू हो जाती है और इस दौरान उनके जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव और चुनौतियां आती हैं। वहीं शनि (Shani Ki Sade Sati) के राशि परिवर्तन से जल्द ही कुछ राशियों पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहने वाला है।

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक वर्तमान समय में शनि देव (Shani Dev) कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में हैं और इसी वजह से वह कुंभ, मीन (Meen Rashi) और मकर राशि (Makar Rashi) के लोगों पर साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है, लेकिन 29 मार्च 2025 को शनि एक बार फिर से राशि परिवर्तन करके मीन राशि (Shani Grah Gochar) में प्रवेश करेंगे, इससे उनकी स्थिति बदल जाएगी और नई राशियों पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी, जो अगले 12 सालों तक रहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि कहीं इसमें आपकी राशि तो शामिल नहीं है।

इन राशियों की खत्म होगी साढ़ेसाती (Sade Sati end for these zodiac signs)

शनि के मीन राशि में प्रवेश करने से मकर राशि के लोगों की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी, जबकि मेष राशि पर साढ़ेसाती का असर शुरू हो जाएगा। वहीं कुंभ राशि की उतरती साढ़ेसाती होगी। कुल मिलाकर मकर राशि के लोगों के लिए यह राहत की खबर है, तो मेष राशि के जातकों के लिए चुनौतियों का दौर शुरू हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आने वाले 12 सालों तक शनि देव की तिरछी नजर किन-किन राशि के जातकों पर रहने वाली है।

इन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती (Sade Sati start on these zodiac signs)

आने वाला साल कुछ राशि के जातकों के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है, क्योंकि 29 मार्च 2025 से शनि एक बार फिर से राशि परिवर्तन करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुंभ, मेष और मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगीं। हालांकि इस परिवर्तन से कुंभ राशि के जातकों की उतरती साढ़ेसाती होगी, वहीं मीन राशि की मध्य साढ़ेसाती और मेष की चढ़ती साढ़ेसाती रहेगी।

Advertisement

आने वाले 12 सालों तक इन राशियों पर होगी शनि देव की तिरछी नजर और साढ़ेसाती

3 जून 2027
इस दिन शनि एक बार फिर से राशि परिवर्तन करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मेष, वषृष और मीन पर इनकी तिरछी नजर होगी जिससे साढ़ेसाती का असर इन राशियों के जातकों पर रहेगा।

20 अक्टूबर 2027
इस दिन से शनि वक्री होकर मीन राशि में वापस आ जाएगा, जिससे कुंभ, मीन और मेष राशि पर फिर से साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा।

Advertisement

23 फरवरी 2028
इस दिन शनि मेष राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में मीन, मेष और वृष राशि पर साढ़ेसाती का असर रहेगा।

8 अगस्त 2029
2029 से मेष, वृष और मिथुन राशि पर साढ़ीसाती का प्रभाव शुरू होगा।

5 अक्टूबर 2029
2029 में ही एक बार फिर से शनि अपनी चाल में बदलाव करेंगे, जिसका असर मीन, मेष और वृष राशि के जातकों पर पड़ेगा और इन पर साढ़ेसाती का असर बनेगा।

17 अप्रैल 2030
शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 2030 में मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों पर रहेगा।

31 मई 2032
साल 2032 से वृष और मिथुन के साथ-साथ कर्क राशि वाले जातक भी शनि की साढ़ेसाती का शिकार होंगे।

13 जुलाई 2034
वहीं साल 2034 तक मिथुन और कर्क के साथ सिंह राशि पर भी साढ़ेसाती का प्रभाव बनेगा।

27 अगस्ट 2036
साल 2036 आते-आते कर्क और सिंह के साथ कन्या राशि भी शनि की साढ़ेसाती का शिकार हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें… Shani Margi: शनि देव अब चलेंगे सीधी चाल, इन राशियों को होगा धन लाभ; वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 November 2024 at 16:46 IST