अपडेटेड 13 July 2025 at 14:45 IST

Sawan 2025: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते वक्त जरूर बोलें ये मंत्र, जानें नियम

Sawan 2025: बेलपत्र चढ़ाते वक्त व्यक्ति को कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

shivling upay
Sawan 2025: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते वक्त जरूर बोलें ये मंत्र, जानें नियम | Image: Shutterstock

Sawan 2025: सावन का महीना शुरू हो गया है। बता दें कि इस साल इसकी शुरुआत 11 जुलाई को हुई है। ऐसे में भक्तजन शिवजी का आशीर्वाद पाने के लिए न जानें कौन-कौन से उपायों को करते हैं। इससे अलग शिवलिंग पर बेलपत्र भी चढ़ाते हैं लेकिन लोगों को पता ही नहीं है कि बेलपत्र चढ़ाते वक्त क्या बोलें।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बेलपत्र चढ़ाते वक्त क्या बोलें। पढ़ते हैं आगे...

बेलपत्र / बिल्वपत्र चढ़ाने का मंत्र (Belpatra Mantra)

  • नमो बिल्ल्मिने च कवचिने च नमो वर्म्मिणे च वरूथिने च

नमः श्रुताय च श्रुतसेनाय च नमो

दुन्दुब्भ्याय चा हनन्न्याय च नमो घृश्णवे॥

Advertisement
  • दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनम्‌ पापनाशनम्‌ ।

अघोर पाप संहारं बिल्व पत्रं शिवार्पणम्‌ ॥

  • त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रिधायुधम्‌ ।

त्रिजन्मपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम्‌ ॥

Advertisement
  • अखण्डै बिल्वपत्रैश्च पूजये शिव शंकरम्‌ ।

कोटिकन्या महादानं बिल्व पत्रं शिवार्पणम्‌ ॥

  • गृहाण बिल्व पत्राणि सपुश्पाणि महेश्वर ।

सुगन्धीनि भवानीश शिवत्वंकुसुम प्रिय ॥

Sawan 2025: बेलपत्र / बिल्वपत्र चढ़ाने के नियम

  • बेलपत्र चढ़ाने से पहले व्यक्ति को हाथ और पत्तों को दोनों को धोना चाहिए।
  • बेलपत्र की संख्या विषम रहेगी, जैसे 1, 3, 5, 7 आदि।
  • शिवलिंग पर बेलपत्र हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में चढ़ाएं।
  • बेलपत्र चढ़ाते वक्त मंत्र जरूर बोलें, जैसे "ॐ नमः शिवाय"।
  • बेलपत्र चढ़ाते वक्त समय का ध्यान रखें। इसे हमेशा सुबह या शाम के समय जरूर चढ़ाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान की निकली हेकड़ी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 14:45 IST